बरारी (कटिहार) : प्रखंड अंतर्गत गुरूमेला पंचायत के कुंजनगर में राजकीय बुनियादी विद्यालय है, जिसमें कक्षा एक से आठ की पढ़ाई होती है. इसमें एमडीएम की स्थिति भी ठीक नहीं है. विद्यालय में भवन की कमी है. दो कमरा वर्तमान में है. एक में विद्यार्थी पढ़ते हैं, तो एक कमरा में मध्यान भोजन की सामग्री रखी हुई है.
इससे आप सहज अंदाजा लगा सकते हैं कि स्कूल के शिक्षा व एमडीएम की स्थिति क्या होगी. बच्चे पेड़ के नीचे जमीन पर पढ़ने को मजबूर हैं. विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. पेयजल के लिए चापाकल की समुचित व्यवस्था नहीं. विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपर्णा मुखर्जी ने बताया कि विद्यालय में भवन की काफी कमी है. चहारदीवारी नहीं है. उपस्कर की काफी कमी है.
ऐसे में बच्चों को शिक्षा दे पाना काफी कठिन दिखता है. विद्यालय में शिक्षकों की कमी है. जबकि विद्यालय में जमीन पर्याप्त है. चौमुखी विकास हो सकता है. विद्यालय शिक्षा समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य सुरेश सिंह, सचिव प्रमीला देवी, पंचायत की मुखिया कविता देवी, सरपंच श्याम यादव ने कहा कि विद्यालय में सुविधाओं का घोर अभाव है.
मध्यान भोजन प्रभारी सह तत्कालीन प्रधानाध्यापक अशोक पोद्दार के द्वारा बच्चों को व्यवस्थित तरीके से भोजन नहीं देते हैं. पिछले दिनों एमडीएम बंद रहा है. शिक्षा विभाग की निष्क्रियता का परिणाम है, ऐसी अव्यवस्था बनी हुई है.