18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीइओ ऑफिस का दो माह से कामकाज प्रभावित

कटिहार : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दो माह से अधिक समय से बिजली आपूर्ति बाधित है. बताया जाता है कि महेश्वरी एकेडमी के द्वारा ही डीइओ कार्यालय में बिजली आपूर्ति होती थी. विद्युत विभाग का अधिक बकाया होने की वजह से महेश्वरी एकेडमी का कनेक्शन काट दिया गया है. इससे डीइओ कार्यालय भी […]

कटिहार : जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में दो माह से अधिक समय से बिजली आपूर्ति बाधित है. बताया जाता है कि महेश्वरी एकेडमी के द्वारा ही डीइओ कार्यालय में बिजली आपूर्ति होती थी. विद्युत विभाग का अधिक बकाया होने की वजह से महेश्वरी एकेडमी का कनेक्शन काट दिया गया है.

इससे डीइओ कार्यालय भी प्रभावित हो गया. दो माह से अधिक समय से डीइओ कार्यालय में बिजली नहीं रहने से कामकाज अधिक प्रभावित हो रहा है. हालांकि अत्यधिक जरूरी कार्यों को जेनेरेटर सुविधा के माध्यम से निबटाया जाता है. विभागीय सूत्रों के अनुसार बिजली भी रहने की वजह से सबसे अधिक कार्यालय में कंप्यूटर से होने वाले कार्य प्रभावित हुआ.

कनेक्शन लेने के बाद भी आपूर्ति नहीं

विभागीय सूत्रों ने बताया कि कनेक्शन के लिये निर्धारित राशि जमा करके बिजली विभाग से रसीद मिले एक माह होने को है, लेकिन विभाग द्वारा अब तक विद्युत आपूर्ति की दिशा में पहल नहीं किया गया है. -कहते हैं डीइओ डीइओ आशीष रंजन ने बताया कि नये कनेक्शन के लिए प्रक्रिया पूरी हो गयी है. विद्युत विभाग को आगे का काम करना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें