कटिहार : अखिल भारतीय राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महादलित सह स्थानीय सांसद तारिक अनवर दो दिवसीय दौरे पर 29 नवंबर को कटिहार आ रहे हैं. कटिहार जिला राकांपा के जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला ने सांसद श्री अनवर के कार्यक्रम का विस्तृत जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि श्री अनवर दिन के 1.30 बजे हवाई जहाज से बागडोगरा पहुंचेंगे. सड़क मार्ग द्वारा संध्या 4.00 बजे बलरामपुर पहुंचेंगे. बलरामपुर में नंद कुमार दास, प्रखंड अध्यक्ष बलरामपुर के घर जायेंगे. 4.30 बजे घूम टोला से रवाना होकर 5.30 बजे सुधानी पहुंच कर स्थानीय नागरिक से मिलते हुए 7.00 बजे सालमारी पहुंचेंगे.
रात्रि विश्राम मोहनलाल अग्रवाल पूर्व विधान पार्षद सह बिहार राकांपा अध्यक्ष के आवास पर ठहरेंगे. विभिन्न स्थानों पर शिलान्यास कार्यक्रम एवं चार-पांच स्थानों पर जनसभा को भी संबोधित करते हुए संध्या 6.00 बजे बरताबाड़ी से सड़क मार्ग द्वारा कटिहार पहुंचेंगे. रात्रि 8 बजे राकांपा नेता दामोदर चौबे के कार्यक्रम में शामिल हो श्री अनवर रात्रि 11.10 बजे सीमांचल एक्सप्रेस से पटना के लिए रवाना होंगे.