महिला की नहीं हो सकी है पहचानमहिला के शव को कोढ़ा थाना में रखा गया हैएनएच 31 पर मेहीनाथपुर नहर पुल के समीप हुई घटनाप्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 मेहीनाथपुर नहर पुल के समीप मंगलवार देर रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक मंगलवार मध्य रात्रि कोढ़ा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 31 मेहीनाथपुर नहर पुल के समीप एक वाहन की चपेट में आ गयी. घायल महिला को कोढ़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भरती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. कोढ़ा थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि गश्ती के दौरान दूरभाष पर सूचना मिली कि एक महिला नहर पुल के पास घायल अवस्था में पड़ी है. पुलिस द्वारा घायल महिला को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोढ़ा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद महिला को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया जा रहा था तभी उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में कोढ़ा थाना में अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर शव के पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल कटिहार भेजा गया. शव की पहचान के लिए थानाध्यक्ष ने आस-पड़ोस के प्रतिनिधि एवं आमलोगों को घटना की जानकारी दी. शव को पहचान के लिए कोढ़ा थाना में शव को रखा गया है. समय अवधि तक अगर शव की पहचान नहीं हो पायी तो कानूनी प्रक्रिया के तहत शव का दाह-संस्कार किया जायेगा.
BREAKING NEWS
अज्ञात महिला को वाहन ने कुचला, इलाज के दौरान मौत
महिला की नहीं हो सकी है पहचानमहिला के शव को कोढ़ा थाना में रखा गया हैएनएच 31 पर मेहीनाथपुर नहर पुल के समीप हुई घटनाप्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा थाना क्षेत्र के एनएच-31 मेहीनाथपुर नहर पुल के समीप मंगलवार देर रात्रि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से 45 वर्षीय अज्ञात महिला की मौत हो गयी. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement