18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ पर नहीं दिखे बीएलओ

डंडखोरा : चुनाव आयोग के द्वारा रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ को रह कर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया था. रविवार को प्रभात खबर की टीम ने एक दर्जन से अधिक बूथों का भ्रमण किया लेकिन एक भी बूथों पर बीएलओ नजर नहीं आये. स्थानीय लोगों […]

डंडखोरा : चुनाव आयोग के द्वारा रविवार को सभी बूथों पर बीएलओ को रह कर नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने के लिए निर्देशित किया गया था. रविवार को प्रभात खबर की टीम ने एक दर्जन से अधिक बूथों का भ्रमण किया लेकिन एक भी बूथों पर बीएलओ नजर नहीं आये. स्थानीय लोगों से पूछने पर बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. प्रभात खबर की टीम ने रविवार को 11 बजे पूर्वाह्न से एक बजे अपराह्न तक जूट प्रशिक्षण केंद्र डंडखोरा, मध्य विद्यालय दुर्गास्थान, पंचायत भवन डंडखोरा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय संगत टोला, पंचायत भवन नवादा, मध्य विद्यालय नवादा आदि बूथों पर जाकर जायजा लिया. इन बूथों पर न तो बीएलओ नजर आये. न ही बूथ के बाहर मतदाता सूची चिपका हुआ मिला. डंडखोरा के उपमुखिया राजकुमार मंडल ने कहा कि सरकार के निर्देश पर नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए रविवार को बीएलओ को बूथों पर रहने का निर्देश दिया गया था. रामपाड़ा, घोघरा, डंडखोरा हाट हवा महल आदि बूथों पर बीएलओ नहीं पहुंचे थे. इससे नये मतदाताओं को नाम जोड़ने से वंचित होना पड़ा. इधर डंडखोरा प्रखंड विकास मंच के अध्यक्ष विजय झा ने बताया कि अपनी पुत्री का नाम मतदाता सूची में डलवाने के लिए वह परेशान है. रविवार को बूथों पर बीएलओ के नहीं आने से बड़ी संख्या में नये मतदाता अपना नाम वोटर लिस्ट में नहीं जुड़वा सकें. उन्होंने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी से दोषी बीएलओ के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए अलग से तिथि निर्धारित कर नये वोटरों को जोड़ने को पहल करने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें