बलिया बेलौन : बिहार प्रदेश शिक्षक संघ के आह्वान पर बारसोई अनुमंडल के कदवा, आजमनगर, बारसोई, बलरामपुर के नियोजित शिक्षक रविवार को पटना में बैठक में उपस्थित होंगे. अपने हक की लड़ाई तेज करने की आगे की रणनीति तय करेंगे.
आजमनगर प्रखंड शिक्षक संघ के अध्यक्ष मो मिन्हाज ने बताया कि बिहार सरकार, शिक्षा विभाग की दोषपूर्ण नीतियों के कारण नियोजित शिक्षकों में आक्रोश व्याप्त है. यह सरकार शिक्षकों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. इसी संदर्भ में नियोजित शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार पप्पू की अध्यक्षता में बैठक आयोजित कर आगे की रणनीति तय की जायेगी.
विशेष उर्दू बांग्ला शिक्षक पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण छात्रों की नियोजन प्रक्रिया शुरू नहीं हुई है. बलरामपुर अध्यक्ष मो तनवीर, कदवा अध्यक्ष शंभु मंडल, बारसोई अध्यक्ष जुनेद एकबाल ने कहा कि प्रखंड कमेटी सदस्यों से शनिवार को दानापुर एक्सप्रेस ट्रेन से पटना चलने का आह्वान किया गया है.