18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क अधूरी रहने से आवागमन में परेशानी

फोटो नं. 12 कैप्सन-सड़क रह गयी अधूरी प्रतिनिधि, कटिहारनगर के वार्ड नंबर चार स्थित तेजा टोला से कटिहार-पूर्णिया मुख्य पथ को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क आंबेडकर चौक के पास अधूरी है. इस कारण एक वर्ष पूर्व निर्मित इस सड़क से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों द्वारा बार-बार अधूरी सड़क को […]

फोटो नं. 12 कैप्सन-सड़क रह गयी अधूरी प्रतिनिधि, कटिहारनगर के वार्ड नंबर चार स्थित तेजा टोला से कटिहार-पूर्णिया मुख्य पथ को जोड़ने वाली पीसीसी सड़क आंबेडकर चौक के पास अधूरी है. इस कारण एक वर्ष पूर्व निर्मित इस सड़क से लोगों को आने-जाने में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. लोगों द्वारा बार-बार अधूरी सड़क को पूरा किये जाने की मांग की जाती रही है. इसके बावजूद किसी जनप्रतिनिधि, नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया है. अब तक सभी प्रयास असफलमुहल्लेवासियों द्वारा जमीन दान दिये जाने के बाद पहले कच्ची सड़क फिर खरंजा सड़क और एक वर्ष पहले पीसीसी सड़क का निर्माण कराया गया. लेकिन आंबेडकर चौक के पास जमीन दाता द्वारा जमीन दान में अभी तक नहीं दिये जाने के कारण यह पीसीसी सड़क अधूरी है. जबकि बिहार सरकार पीसीसी सड़क निर्माण में लाखों की राशि खर्च कर चुकी है. उक्त पीसीसी सड़क को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए मुहल्लेवालों ने स्थानीय विधायक, विधान पार्षद एवं नगर पार्षद से अनुरोध किया. किंतु सफलता अब तक नहीं मिली है. हालांकि इस बाबत तत्कालीन जिलाधिकारी प्रत्यय अमृत द्वारा सड़क निर्माण से पूर्व प्रयास किया गया था. किंतु नतीजा कुछ नहीं निकला. वार्ड नंबर 4 के पार्षद पति ब्रह्मदेव यादव बताते हैं कि जमीन मालिक द्वारा सड़क निर्माण के लिए जमीन नहीं दिया जाना मुख्य कारण है. जबकि उक्त जमीन पर जमीन मालिकों के आपसी बंटवारे का के स न्यायालय में लंबित है. फिर भी इस दिशा में प्रयास किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें