* पुलिस की गुंडागरदी पर भड़के लोग, एसडीओ ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
बलरामपुर : बलरामपुर थाना क्षेत्र के शाहपुर पंचायत के भेलाई टोला से शादी की बात-चीत कर लौटते समय पश्चिम बंगाल के निवासियों के साथ शनिवार की रात बलरामपुर थाना के पुलिस ने मार-पीट की घटना को अंजाम दिया है. इससे आक्रोशित लोगों ने रविवार को आरोपी पुलिस पदाधिकारी व जवानों के निलंबन के विरोध में थाना का घेराव कर हंगामा किया और पुलिस के विरोध में नारेबाजी की.
आरोप है कि पश्चिम बंगाल के जातरू सिंह व शिबू सिंह के साथ बलरामपुर थाना के सहायक अवर निरीक्षक रमेश प्रसाद सिंह व पुलिस कर्मियों ने थाना के निकट गाड़ी रोककर मारपीट किया एवं एक हजार रुपये छिन लिया. इस घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने रविवार की सुबह बलरामपुर थाना का घेराव किया.
ग्रामीणों द्वारा बलरामपुर टुंनीदीघी पथ को घंटों जाम कर रखा गया. बाद में एसडीओ डा महेंद्र पाल एवं पुलिस निरीक्षक देवेन्द्र प्रसाद द्वारा ग्रामीणों को कार्रवाई का आश्वासन दिये जाने के बाद प्रदर्शनकारी हटे.
ज्ञात हो कि बलरामपुर थाना पश्चिम बंगाल की सीमा से सटे होने के कारण बलरामपुर पुलिस की गंडागर्दी चरम पर है. गाड़ियों की आवाजाही पर अवैध राशि वसूली जाती है. थाना क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री बे-रोक टोक की जाती है. जुआ का खेल पुलिस के संरक्षण में किया जाता है.
इसी कड़ी में गलत ढंग से लोगों को पीटने एवं रुपये छीनने का मामला होने पर ग्रामीण आक्रोशित होकर उग्र आंदोलन पर उतर आये. देखते ही देखते हजारों की भीड़ जमा हो गयी. इसकी सूचना दूरभाष पर एसपी असगर इमाम, डीएम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद को दी गयी. ग्रामीणों ने थाना अध्यक्ष संजय पांडे एवं अवर निरीक्षक रमेश प्रसाद सिंह को अविलंब निलंबित किये जाने की मांग की.
* कहते हैं एसपी
एसपी असगर इमाम से बात करने पर उन्होंने कहा कि सूचना मिली है कि पश्चिम बंगाल के कुछ लोगों के साथ मारपीट करने व पैसे छिनने की शिकायत मिली है. इस मामले की जांच के लिए वहां के इंस्पेक्टर पर जिम्मा सौंपा गया है. जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जायेगी.
* नेताओं ने की गुंडाराज की निंदा
बलरामपुर : बलरामपुर थाना कर्मी की दंबगता के चलते थाना का घेराव किये जाने पर भाकपा माले के पूर्व विधायक महबूब आलम ने कहा कि यहां की पुलिस बेलगाम हो गयी है. ऐसे में जनता को आगे बढ़ कर आना होगा एवं बेलगाम पुलिस के विरुद्ध आंदोलन छेड़ना एक मात्र उपाय है.
युवा जदयू के राष्ट्रीय सचिव मो सलाउद्दीन ने बलरामपुर थाना व ऐसे पुलिस कर्मी को तुरंत लाइन हाजिर करना चाहिए. बलरामपुर प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष अब्दुल समद ने बताया कि रास्ता चलते लोगों को इस तरह पीटने एवं रुपये छिनने की घटना निंदनीय है.
शाहपुर पंचायत के मुखिया अबु तालीव ने बताया कि पुलिस जुर्म के खिलाफ ग्रामीणों द्वारा थाना का घेराव एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारे लगाना उचित है. बलरामपुर विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी मो शौकत हुसैन ने बताया कि बलरामपुर पुलिस के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की जाती है तो निकट भविष्य में यहां कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती है.
राकपा के मो हबीबुर रहमान ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसे में बंगाल के लोग बिहार में रिशतेदारी करने से परहेज करेगे. बलरामपुर पुलिस की कार्रवाई की निंदा मो अतीकुर रहमान, मो इनतसार, मो आरीफ हुसैन ने भी की है.