29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव परिणाम घोषित होने के साथ उड़ा अबीर गुलाल

फोटो नं. 20 कैप्सन-खुशी का इजहार करते जीते प्रत्याशी प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पैक्स चुनाव की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक कोढ़ा पैक्स के चुनाव परिणाम में चंद्रदेव मेहता विजयी घोषितहुए. दिघरी पैक्स से पवन कुमार यादव, चंदवा से पुलकित यादव, […]

फोटो नं. 20 कैप्सन-खुशी का इजहार करते जीते प्रत्याशी प्रतिनिधि, कोढ़ाकोढ़ा प्रखंड मुख्यालय में मंगलवार को पैक्स चुनाव की कड़ी सुरक्षा के बीच मतगणना हुई. सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हुई. जानकारी के मुताबिक कोढ़ा पैक्स के चुनाव परिणाम में चंद्रदेव मेहता विजयी घोषितहुए. दिघरी पैक्स से पवन कुमार यादव, चंदवा से पुलकित यादव, बहरखाल से सुनील कुमार यादव, खेरिया से सुनील कुमार सिंह, फुलवरिया से कृष्ण कुमार साह, बासगड़ा से मनोरंजन कुमार, भटवारा से विभा देवी, मेहीनाथपुर से विनोद कुमार सिंह, मधुरा से मो मामून, मकदमपुर से कृत्यानंद दास को विजयी घोषित किया गया. मतगणना समाचार प्रेषण तक जारी था. विजयी प्रत्याशियों में सबसे अधिक 822 मत व्यापार मंडल अध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने प्राप्त किया. मतगणनाके दौरान कोढ़ा थानाध्यक्ष ने कार्य को प्रभावित करने को लेकर दो लोगों को गिरफ्तार किया. मंगलवार सुबह से ही हजारों समर्थक के साथ प्रत्याशी प्रखंड मुख्यालय पहुंच कर परिणाम जानने को उत्सुक दिख रहे थे. परिणाम आते ही लोग विजयी प्रत्याशी के समर्थक जश्न मनाने लगे. सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह के साथ बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती थी. प्रखंड विकास पदाधिकारी अनित कुमार, जीपीएस हेमंत कुमार सिंह के साथ प्रमंडलीय पदाधिकारी मौके पर मुस्तैद दिखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें