21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अक्षर मेला में प्रशिक्षु महिलाओं ने दिखाया दम

प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर मेला का आयोजन किया गया. मौके पर अक्षर दौड़, अंक दौड़, लोक गीत एवं सूई धागा दौड़ व साक्षरता गीत आदि विधाओं में नवसाक्षर महिलाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानीपतरा सिंघिया, मरंगी, मोहनपुर व […]

प्रतिनिधि, मनसाहीप्रखंड क्षेत्र में मुख्यमंत्री अक्षर आंचल योजना के तहत संकुल स्तरीय अक्षर मेला का आयोजन किया गया. मौके पर अक्षर दौड़, अंक दौड़, लोक गीत एवं सूई धागा दौड़ व साक्षरता गीत आदि विधाओं में नवसाक्षर महिलाओं को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार प्रदान किये गये. उत्क्रमित उच्च विद्यालय रानीपतरा सिंघिया, मरंगी, मोहनपुर व धनपाड़ा संकुलों में आयोजित इन मेलों में क्रमश: 300, 150, 150 व 70 महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रही महिला प्रतिभागियों को संकुल समन्वयक व प्रधानाध्यापक समेत अन्य अतिथियों ने पुरस्कार प्रदान किया. इस अवसर पर रानीपतरा संकुल समन्वयक सुनील कुमार गुप्ता, प्रधानाध्यापक अखिलेश यादव, प्रखंड साक्षरता समन्वयक रवि कुमार रवि सक्रिय रहे. आयोजन को लेकर रानीपतरा संकुल में प्रतिनियुक्त साहेबनगर वरीय प्रेरक अजय कुमार, गैर सरकारी संगठन प्रथम के अभय कुमार, अविनाश चंद्र व मोनिका कुमारी, चितौरिया मुखिया मो सफीर, साहेबनगर प्रेरक किरण कुमारी समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. वहीं मोहनपुर संकुल में समन्वयक मो नसीम, प्रधानाध्यापक अमरेंद्र सिंह, वरीय प्रेरक ललित कुमार, प्रेरक पिंकी देवी, धनपाड़ा संकुल में समन्वयक एवं प्रधानाध्यापक समेत वरीय प्रेरक संजय कुमार, मरंगी संकुल में समन्वयक, प्रधानाध्यापक अमित नारायण यादव, वरीय प्रेरक, मो मुराद, टोला सेवक मो मंसूर समेत अन्य लोगों ने हिस्सा लिया. कार्यक्रम में प्रखंड के सभी टोला सेवकों ने भी भागीदारी दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें