21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत छह दिसंबर को

प्रतिनिधि, कटिहारव्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आगामी छह दिसंबर को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता एवं पारा लीगल वोलेंटियर्स के साथ होनेवाले इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा […]

प्रतिनिधि, कटिहारव्यवहार न्यायालय परिसर में स्थित एडीआर भवन में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से आगामी छह दिसंबर को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर बैठक आयोजित की गयी. विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता एवं पारा लीगल वोलेंटियर्स के साथ होनेवाले इस बैठक को संबोधित करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश राधाकृष्ण ने कहा कि जिले के प्रत्येक पंचायतों में राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत को लेकर जागरूकता फैला कर लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ एवं वादों के निबटारे इस मेगा लोग अदालत के माध्यम से करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इस मेगा लोक अदालत में इस बात का ध्यान रखा गया है कि पक्षकारों को किसी भी तरीके की असुविधा का सामना न करना पड़े. प्राधिकार के प्रभारी सचिव सह अवर न्यायाधीश तृतीय शशिधर विश्वकर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत के संदर्भ में सभी संबंधित विभागों एवं कार्यालयों में लंबित वादों के निष्पादन के लिए इस लोक अदालत के माध्यम से समझौते के आधार पर करने के लिए निर्देश जारी किया गया है. अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश चतुर्थ पीयूष कमल दीक्षित ने कहा कि लोगों को इस मेगा लोक अदालत में ज्यादा से ज्यादा लाभ देने के लिए प्रत्येक स्तर पर प्रयास किये जा रहे हैं. इस बैठक में गैर न्यायिक सदस्य अधिवक्ता रेणु तिवारी, जगदीश प्रसाद साह, पैनल अधिवक्ता बाबुल खान, मनोज कुमार सिंह, राज कुमार वर्मा, पीएलवी राजू पोद्दार, अधिवक्ता प्रियंका कुमारी सहित दर्जनों अधिवक्ता एवं पीएलवी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें