फोटो- 1 कैप्सन वीरानी छायी है मृतक के घर पर प्रतिनिधि,कटिहारनगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां टोला निवासी बीसीए के छात्र शुभम की हत्या के मामले में परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस नामजद अर्चना, उसकी बहन व एक युवक रूपेश कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि पूछताछ जारी है जल्द ही मामले का पटाक्षेप कर लिया जायेगा. शुभम की हत्या किस प्रकार से की गयी है. इस बात का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल पायेगा. आखिर कौन थे वे दो युवक शुभम आखिर मनिहारी घाट पर किसके साथ, किसके बुलावे पर गया. जिसने उसे मनिहारी बुलाया था, हो सकता है उसी के साथ वहां से गया हो. मनिहारी गंगा घाट पर ही अपनी मोटरसाइकिल को खड़ी कर दी हो. अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्यारा शुभम की जान-पहचान का ही है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, शुभम की हत्या 31 अक्तूबर को ही देर शाम कर दी गयी. शुभम ने जब मनिहारी घाट पर पहुंच कर मोटरसाइकिल को लगाया था, तो दुकानदारों ने देखा कि वह अपनी मोटरसाइकिल लगा कर दो युवक के साथ दूसरी मोटरसाइकिल में बैठ कर घाट से निकल गया. उसके बाद मंगलवार को उसका शव अमदाबाद में मिला.प्रेमिका ने कहा, लेहला चौक जा रहा हैअर्चना ने पुलिस को दिये बयान में कहा कि 31 अक्तूबर को शुभम की उससे बात हुई थी. उसने लेहला चौक जाने की बात कही थी. लेकिन लेहला चौक जाने के बजाय वह मनिहारी क्यों गया. क्या इस हत्या में प्रेमिका का भी हाथ है. फिलहाल पुलिस इन सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में और भी खुलासा होगा. बहरहाल लोग सिर्फ कयास ही लगा रहे हैं.
्र्रहत्या मामलें में पुलिस कर रही आरोपियों से
फोटो- 1 कैप्सन वीरानी छायी है मृतक के घर पर प्रतिनिधि,कटिहारनगर थाना क्षेत्र के लड़कनियां टोला निवासी बीसीए के छात्र शुभम की हत्या के मामले में परिजनों के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया था. पुलिस नामजद अर्चना, उसकी बहन व एक युवक रूपेश कुमार को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement