21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाढ़ पीड़ितों ने राहत को लेकर किया प्रदर्शन, प्रशिक्षण कार्यक्रम स्थगित

अमदाबाद : प्रखंड के आईटी भवन में के सभागार में गुरुवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत जनप्रतिनिधियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना था. लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं हो सका. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुरू होते ही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से बाढ़ पीड़ित परिवार एकत्रित हो गये और प्रशिक्षण हॉल में पहुंच […]

अमदाबाद : प्रखंड के आईटी भवन में के सभागार में गुरुवार को ग्राम पंचायत विकास योजना के तहत जनप्रतिनिधियों को दो दिवसीय प्रशिक्षण दिया जाना था. लेकिन प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं हो सका. प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन शुरू होते ही प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों से बाढ़ पीड़ित परिवार एकत्रित हो गये और प्रशिक्षण हॉल में पहुंच गये.

जहां बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत शिविर चलाने का मांग एवं बाढ़ राहत सुविधा मुहैया कराने को लेकर मांग करने लगे. काफी देर तक हो-हल्ला के बाद प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी जनप्रतिनिधि एवं कर्मी उठकर तितर-बितर हो गये. इस प्रकार से प्रथम दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम नहीं हो सका है. बाढ़ पीड़ित परिवारों ने प्रशिक्षण हॉल में पहुंचकर बाढ़ राहत शिविर नहीं चलाने एवं बाढ़ राहत सहायता मुहैया नहीं कराने को लेकर काफी आक्रोशित थे.
सैकड़ों की संख्या में पहुंचे बाढ़ पीड़ित परिवारों ने कह रहे थे कि आमजन बाढ़ से प्रभावित है. बाढ़ से प्रभावित भूखे, प्यासे किसी तरह जीवन कष्ट में काट रहे हैं. इसके बावजूद भी सरकारी स्तर पर संपूर्ण बाढ़ राहत सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जा रही है. दूसरी तरफ विकास को लेकर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसी बात को लेकर बाढ़ पीड़ित आक्रोशित थे. हालांकि प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू हो गई थी.
प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य, सरपंच एवं अन्य संबंधित कर्मी भी प्रशिक्षण हॉल में पहुंच चुके थे. बाढ़ पीड़ित परिवार बाहर प्रदर्शन भी कर रहे थे. जल्द ही बाढ़ राहत शिविर चलाने का मांग कर रहे थे. बाढ़ पीड़ित परिवारों ने भोजन, शुद्ध पेयजल, शौचालय की व्यवस्था आवागमन की व्यवस्था रहने की व्यवस्था सहित विभिन्न मांग कर रहे थे.
प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान बी डी ओ डॉ मृत्युंजय कुमार, प्रखंड प्रमुख गोपाल प्रसाद सिंह, उप प्रमुख रेखा देवी, मुखिया मो मुकम्मल, पूर्व मुखिया श्रवण सर्राफ, मुनसाफिर आलम, मुखिया प्रतिनिधि ताराचंद मंडल, पंसस मदन गोस्वामी, पंसस डॉ मंसूर आलम, प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमदाबाद सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें