चौथम : चौथम प्रखंड के सरसवा पंचायत में कोशी का कटाव थमने का नाम नही ले रहा है.कटाव की रफ्तार प्रधानमंत्री सड़क मात्र 5 फीट ही दूर है. कभी भी यह सड़क कोशी में समा सकती है. ग्रामीणों द्वारा विभाग के अधिकारियो सहित जिला प्रशासन को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी गई है.लेकिन कटाव को रोकने को लेकर किसी भी प्रकार का कार्य नही किया गया है. कटाव का सिलिसला लगभग एक महीना से जारी है. कोशी के कटाव से ग्रामीणों में भय व्याप्त है.
Advertisement
सरसवा पंचायत में कोसी के कहर से ग्रामीण भयभीत
चौथम : चौथम प्रखंड के सरसवा पंचायत में कोशी का कटाव थमने का नाम नही ले रहा है.कटाव की रफ्तार प्रधानमंत्री सड़क मात्र 5 फीट ही दूर है. कभी भी यह सड़क कोशी में समा सकती है. ग्रामीणों द्वारा विभाग के अधिकारियो सहित जिला प्रशासन को आवेदन देकर इसकी जानकारी दी गई है.लेकिन कटाव को […]
200 बीघा जमीन कोसी में विलीन
कोसी कटाव से राजीव यादव, धर्मेंद्र यादव,मो अंजार, जजयराम यादव, शंकर मंडल शिव भगत, दिलीप मंडल, दिनेश यादव सहित कई किसानों का लगभग 200 बीघा जमीन फसल सहित नदी में समा चुकी है. कटाव से सरसावा टेकरिया के किसानों की कमर टूट गयी है.
तत्काल ही अगर इस कटाव को नहीं रोका गया तो एक वर्ष पूर्व बनी सड़क नदी में समा जाएगी. साथ ही सड़क किनारे लगा बिजली का11 हजार वोल्टेज वाला पोल भी नदी में विलीन हो जायेगा. सड़क और पोल के कटाव के साथ ही पूरे दियारा में आवागमन के साथ साथ बिजली भी समाप्त हो जाएगी.
आचार संहिता का बहाना बना रहे अधिकारी
मुखिया पति फोटो यादव ने बताया कि एक वर्ष पूर्व भी पहले की बनी सड़क कटाव के कारण नदी में समा चुकी थी.जिसके बाद पीएम योजना से नवादा घाट से धमारा घाट तक सड़क का निर्माण किया गया यह सड़क भी कटाव की भेंट चढ़ने के कगार पर है.जबकि कटाव को लेकर जलसंसाधन विभाग ,ग्रामीण कार्य विभाग, से लेकर डीएम तक को इसकी लिखित सूचना दी गई है लेकिन अभी कटाव को रोकने संबंधी कार्य नहीं शुरू किया गया है.ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता कुलानंद यादव ने कहा कि इसकी जानकारी विभाग को दी गई है लेकिन आचार संहिता के बाद ही कार्य शुरू किया जा सकेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement