कटिहारः पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआइजी पारसनाथ बुधवार को कटिहार पहुंचे. समाहरणालय पहुंचते ही डीआइजी को गॉर्ड ऑफ ऑनर की सलामी दी गयी. उसके पश्चात श्री पारसनाथ ने समाहरणालय स्थित एसपी के कार्यालय में एसपी सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक की. बैठक के दौरान डीआइजी ने गत माह में हुई आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की.
डीआइजी पारसनाथ ने एसपी सहित पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि मुख्यमंत्री के यहां पड़ने वाले जनता दरबार में आवेदन का संज्ञान अविलंब लें साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सहित डीजीपी, आइजी सहित एसपी के जनता दरबार में पड़ने वाले आवेदन पर अविलंब अनुसंधान कर कार्रवाई करें. राइट इंफोर्मेशन के तहत दिये जाने वाले आवेदनों की भी जानकारी डीआइजी ने ली.
श्री पारसनाथ ने पुलिस पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि हर हाल में जिलें में लॉ एंड आर्डर स्थापित रहे. इसके लिए पुलिस पदाधिकारी दिवा गस्ती व रात्रि गस्ती चुस्ती से करें. अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर समय- समय पर वाहन चेकिंग अभियान चलाते रहें. उन्होंने थाना में दर्ज कांड के अनुसंधान में तेजी लाने को लेकर पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया. डीआइजी ने कहा कि जघन्य कांड के आरोपी को अविलंब हिरासत में लेकर स्पीडी ट्रायल के तहत उसपर कार्रवाई करें एवं हत्या, लूट व गैंगरेप मामलें में अनुसंधान की प्रक्रिया में तेजी लायें. बैठक में एसपी असगर इमाम, एएसपी छोटे लाल प्रसाद, एसडीपीओ राकेश कुमार, नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सहित अन्य थानाध्यक्ष व पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.