समेली, कटिहारः समेली प्रखंड अंतर्गत पोठिया ओपी थाना क्षेत्र के डुम्मर चौक के समीप टैंकलॉरी व कंटेनर की टक्क र आमने सामने हो गयी जिसमें टैंकलॉरी व कंटेनर का चालक घायल हो गया. घटना के उपरांत स्थानीय लोगों की मदद से दुर्घटनाग्रस्त वाहन के चालक व खलाशी का इलाज चौक स्थित निजी क्लिनिक में कराया गया. इस दौरान एनएच के दोनों और कई किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया. घटना की जानकारी मिलते ही पोठिया थानाध्यक्ष अशोक कुमार, अवर निरीक्षक इम्तियाज खान दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व दुर्घटनाग्रस्त वाहन को सड़क से हटाने में जुट गये.
घंटो मश्क्कत के बाद जेसीबी की सहायता से सड़क जाम हटा और वाहन का आवागमन आरंभ हुआ. मालूम हो कि बुधवार की सुबह साढ़े सात बजे पूर्णिया की ओर से आ रही टैंकलॉरी बीआर-38सी-2186 एवं दूसरी तरफ कुरसेला की ओर से आ रहे कार कंटेनर एनएल-02जी-7582 दोनों ट्रकों का आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हुआ. इसमें चालक व खलासी बाल-बाल बचे लेकिन चालक व खलासी को हल्की फुलकी चोटें आयी.
जाम में फंसे लोगों की ट्रेन भी छूट गयी. जाम छुड़वाने में प्रखंड विकास पदाधिकारी रामविलास दास, डुम्मर पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद कुमार चौधरी, दीपक मंडल, उमेश दास, सुमन शर्मा, नागेंद्र दास, संतोष कुमार यादव आदि ग्रामीणों का सहयोग सराहनीय रहा.