29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारपीट व गोलीबारी में पांच लोग घायल

कुरसेलाः थाना क्षेत्र के चांयटोला में मंगलवार को दो पक्षों के बीच विवाद में गोलीबारी व मारपीट में पांच घायल हो गये. घायलों को पीएचसी कुरसेला में भरती कराया गया है. गंभीर रूप से दो घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए भागलपुर भेजा गया है. घटना की जानकारी पर प्रभारी थाना अध्यक्ष श्याम बाबू राय […]

कुरसेलाः थाना क्षेत्र के चांयटोला में मंगलवार को दो पक्षों के बीच विवाद में गोलीबारी व मारपीट में पांच घायल हो गये. घायलों को पीएचसी कुरसेला में भरती कराया गया है. गंभीर रूप से दो घायलों को विशेष चिकित्सा के लिए भागलपुर भेजा गया है.

घटना की जानकारी पर प्रभारी थाना अध्यक्ष श्याम बाबू राय ने शस्त्र बलों के साथ चांय टोला पहुंच कर घटना के स्थितियों का मुआयना किया. जांच क्रम में पुलिस ने गोली के अग्र भाग का दो बुलेट बरामद किया है. जानकारी अनुसार चांय टोला गांव में दो पक्षों के बीच उत्पन्न विवाद में जम कर मारपीट होने के साथ दो चक्र गोली चलायी गयी. इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है. विवाद गांव के विष्णदेव मंडल और घुसो मंडल के पक्षों के बीच हुआ. विष्णदेव मंडल ने बताया कि गांव के बबलू मंडल के घर बीते 14 नवंबर को चोरी हुआ था.

जिसमें घुसो मंडल चोरी करने के आरोपी बने थे. चोरी के इस मामले में वह गवाह बने थे. जिस कारण घुसो मंडल व उसके पक्षों द्वारा प्रतिशोध में उन पर यह हमला किया गया. उधर घुसो मंडल ने कहा कि आवासीय जमीन के चल रहे विवाद में विष्णदेव मंडल व उसके पक्ष के लोगों द्वारा मारपीट गोलीबारी घटना को अंजाम दिया गया. दोनों पक्षों के फर्द बयान पर थाना पुलिस ने दोनों के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. मामले में पुलिस ने रंजीत मंडल व घुसो मंडल को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस घटना के सही कारणों के अनुसंधान में जुटी है.

घायलों में चांयटोला के रंजीत मंडल (21), घुसो मंडल (45), शीला देवी (46), विष्णदेव मंडल (5), अमरदीप मंडल (12) शामिल है. पीएचसी के चिकित्सा प्रभारी डी सिंह ने बताया कि घायलों में दो को सिर और शरीर के हिस्सों पर गहरा जख्म है. जिनमें रंजीत मंडल और घुसो मंडल को भागलपुर विशेष उपचार के लिए भेजा गया है. उन्होंने बताया कि शीला देवी के हाथ पर आये जख्म वजह के जानकारी के लिए फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें