कटिहारः उत्तराखंड की ऋद्धि सिद्धि कंपनी के कर्मियों के साथ बीते 23 मई को कटिहार रेल थाना क्षेत्र के खगड़िया रैक प्वाइंट पर मारपीट कर पांच लाख रुपये लूटने की घटना घटी थी. इसमें पीड़ित ने एसआरपी जितेंद्र मिश्र को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में ऋद्धि सिद्धी कंपनी के कर्मी जो मुजफ्फरपुर जिले के गोला रोड निवासी है.
वह अपने दो अन्य कर्मियों के साथ खगड़िया जिले के मानसी रैक प्वाइंट पर ट्रेन में मक्का लोड करवा रहा था. उसी क्रम मानसी थाना क्षेत्र के चुकती निवासी रणवीर यादव, चांद यादव, पिता हरिबल्लभ यादव, शवो यादव पिता उमेश यादव, जयजय राम सिंह सहित अन्य लोग हाथ में हथियार के साथ रैक प्वाइंट पर आ धमके और कर्मचारी ओमनारायण सोनी एवं श्याम पारीक के ऊपर हमला कर श्याम परीक से पांच लाख रुपये छीन लिये.
विरोध करने पर अपराधियों ने धारदार हथियार से प्रहार कर पीड़ित घायल कर दिया. घटना संबंध में मानसी रेल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. लेकिन पुलिस अब तक उक्त मामले में एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है. मामले में एसआरपी जितेंद्र मिश्र ने कहा घटना के संदर्भ में डीएसपी को निर्देश दे दिया गया है. मामले की जांच कर अविलंब आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.