गोगरी : थाना क्षेत्र के खटहा बहियार और महेशखूंट जीआरपी कार्यालय के पीछे रविंद्र चौरसिया के खेत से शनिवार की सुबह गोगरी पुलिस ने एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. शव की सूचना मिलते ही यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते घटना स्थल पर काफी संख्या में भीड़ जमा हो गया.
Advertisement
पांच दिन से गायब युवक की मिली सिरकटी लाश
गोगरी : थाना क्षेत्र के खटहा बहियार और महेशखूंट जीआरपी कार्यालय के पीछे रविंद्र चौरसिया के खेत से शनिवार की सुबह गोगरी पुलिस ने एक क्षत-विक्षत शव बरामद किया है. शव की सूचना मिलते ही यह खबर पूरे इलाके में आग की तरह फैल गयी. देखते ही देखते घटना स्थल पर काफी संख्या में भीड़ […]
शव की पहचान
पांच दिन से…
चौथम थाना क्षेत्र के कैथी तेगाछी गांव निवासी विशुनदेव शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा (19) के रूप में हुई है. घटनास्थल मृतक के घर से करीब 10 किलोमीटर दूर है. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. शव मिलने की सूचना बाद मृतक के घर में चीख-पुकार मच गयी.
चार जून से गायब था राहुल:
मृतक के पिता बिशुनदेव शर्मा ने बताया कि उनका पुत्र राहुल कुमार लोहे का गैरेज चलाता था. चार जून की सुबह चौथम से महेशखूंट बाजार सामान खरीदने के लिए आया था और उसके बाद वापस घर नहीं गया. काफी खोजबीन भी किया गया, लेकिन राहुल का कहीं भी पता नहीं चला. सात जून को चौथम थाना में लिखित आवेदन देकर राहुल के गायब होने की सूचना दी. चौथम पुलिस ने महेशखूंट की घटना कहते हुए आवेदन वापस कर महेशखूंट थाना में देने की बात कह कर परिजनों को भगा दिया. इसके बाद परिजन नें महेशखूंट थाना में लिखित आवेदन दिया था.
बेरहमी से की गयी राहुल की हत्या:
चार जून से गायब राहुल के शव मिलने के बाद शव को देख कर ऐसा प्रतीत होता है कि राहुल की हत्या अपराधियों ने बड़ी बेरहमी से किया है. बरामद शव का अपराधियों ने सिर, दोनों हाथ व दोनों पैर को धारदार हथियार से काट कर शरीर से अलग कर दिया. घटना स्थल पर से सभी अंग अलग-अलग स्थानों से पुलिस ने बरामद किया है. हालांकि शव पांच दिन पुराना प्रतीत हो रहा है. मृतक के परिजनों ने उसके कपड़े से पांच दिन पूर्व गायब हुए राहुल होने की पुष्टि की. शव के पास से पुलिस ने युवक का पर्स, टूटा मोबाइल, एक चाबी, युवक के खून से लथपथ कपड़े बरामद किये हैं. मृतक का सिर, दोनों हाथ, दोनों पैर शरीर से काट कर अलग होना मामले को संदेहास्पद बना रहा है. गोगरी पुलिस ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का खुलासा होगा. परिजन के द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
दामाद के भाई पर घूमी शक की सूई :
मृतक राहुल कुमार के पिता विशुनदेव शर्मा ने बताया कि यह घटना गहरी साजिश है. उन्होंने बताया कि बलिया निवासी मेरे दामाद का भाई पंकज शर्मा के द्वारा दुश्मनी के भावना से मेरे बेटे की हत्या करवाया गया है. उन्होंने बताया कि कुछ दिन पूर्व राहुल कुमार बलिया में दामाद के भाई पंकज के यहां रहकर गैरेज में कामकाज करता था. वहां से काम सीखने के बाद चौथम में अपना गैरेज खोल लिया. जो दामाद के भाई पंकज को नागवार गुजरी. यदि मेरे बेटे को आत्महत्या करना होता, तो घटनास्थल उनके घर से लगभग 10 किलोमीटर की दूरी पर ही है. अगर राहुल मानसिक रूप से दबाव में था, तो वह घर के पास ही आत्महत्या कर लेता. मेरे बेटे की हत्या कर दी गयी है.
जवान बेटे की मौत से टूट गये परिजन:
जवान पुत्र की मौत से परिजन सहित पिता विशुनदेव शर्मा पूरी तरह से टूट गये हैं. उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे हैं. उनके मुंह बंद हैं, लेकिन उनकी आंखें सवाल पूछ रही हैं कि आखिर ऐसा क्यों हुआ? वहीं मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है. अपनी ससुराल से पहुंचीं मृतक की बहनें भी विलाप कर रही हैं. इस घटना से टोले के लोग भी मर्माहत हैं.
कहते हैं थानाध्यक्ष:
शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंच कर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस छानबीन कर रही है. युवक के मोबाइल नंबर से उसकी गतिविधि का भी पता लगाया जा रहा है.
-अनिल कुमार यादवेंदु, थानाध्यक्ष, गोगरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement