कोढ़ा : गेड़ाबाड़ी बाजार के एक मोबाइल दुकान में आग लगने से लाखों रुपया का समान जलकर राख हो गया. घटना को लेकर बताया गया कि प्रखंड के स्थानीय गेड़ाबाड़ी बाजार में मो तारिक मोबाइल दुकान चलाता था. हर दिन की तरह बुधवार को भी काम निपटा कर दुकान बंद करके घर चला गया. मध्य रात्री दुकान में अचानक आग देखकर स्थानीय लोगों ने दुकान मालिक को सूचना दिया. अग्निशमन विभाग को भी बताया. जबतक लोग कुछ करते तब तक दुकान के अंदर रखे लाखों रुपये के समान जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंचे अग्निशमन वाहन आनन फानन में कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पीड़ित दुकानदार तारिक ने बताया कि शाम में मच्छर के कारण मैक्सो अगरबत्ती दुकान में जलाया था. दुकान बंद करने के समय अगरबत्ती बुझा दी थी. अगरबत्ती पूरी तरह नहीं बुझ पायी होगी. जो बाद में सुलग कर दुकान को जलाकर खाक कर दिया. दुकान में रखे लैपटॉप, इन्वाइटर, मोबाइल सेट के साथ ही ग्राहकों के दर्जनों मोबाइल व दुकान में रखे नगदी सब जलकर खाक हो गयी. अगलगी की घटना में लाखों रूपये की संपत्ति के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है.