कार्यक्रम को लग सकता है झटका
Advertisement
मुख्यमंत्री जी, सात निश्चय योजनाओं का कटिहार में है बुरा हाल
कार्यक्रम को लग सकता है झटका कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को कटिहार आ रहे है. ऐसे में मुख्यमंत्री का कोई ऑफिशियल निरीक्षण या अन्य कार्यक्रम अब तक निर्धारित नहीं है. पर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्थानीय अधिकारियों से सात निश्चय व अन्य सरकार की योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेंगे. उल्लेखनीय है […]
कटिहार : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को कटिहार आ रहे है. ऐसे में मुख्यमंत्री का कोई ऑफिशियल निरीक्षण या अन्य कार्यक्रम अब तक निर्धारित नहीं है. पर माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री स्थानीय अधिकारियों से सात निश्चय व अन्य सरकार की योजनाओं की अद्यतन जानकारी लेंगे. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2015 में मुख्यमंत्री ने सरकार बनने के बाद सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन को लेकर ठोस पहल शुरू की थी. मुख्यमंत्री की तीसरी पारी का तीसरा साल अब समाप्त होने वाला है. पर जिस रफ्तार से सात निश्चय के तहत संचालित योजनाओं का क्रियान्यवन होना चाहिए. उस तरह क्रियान्वित नहीं हो रहा है. सात निश्चय योजना के तहत आर्थिक हल युवाओं का बल एक प्रमुख योजना है. आर्थिक हल युवाओं के बल योजना अंतर्गत तीन योजनाएं संचालित की जाती है.
जिसमें बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम शामिल है. साथ ही हर घर नल का जल, घर तक पक्की गली- नाली, हर घर बिजली सहित कई महत्वपूर्ण योजना सात निश्चय में शामिल है. प्रभात खबर सात निश्चय योजनाओं की जमीनी स्तर पर पड़ताल की. सात निश्चय से संबंधित योजनाओं को लेकर जिलावार सरकार द्वारा बनाये गये रैंकिंग प्रतिवेदन से यह बात सामने आयी है कि कटिहार जिले में सात निश्चय योजनाओं की स्थिति काफी खराब है. वित्तीय वर्ष 2017- 18 में सात निश्चय के तहत संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति लक्ष्य के विरुद्ध काफी कम है.
यही वजह है कि बिहार के रैंकिंग रिपोर्ट में कटिहार जिला आखिरी पायदान पर खड़ा है. आर्थिक हल युवाओं को बल के तहत संचालित बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना सरकार की प्राथमिकता में शामिल है. जब से यह योजना शुरू हुई है. तब से जिलाधिकारी सहित विभिन्न अधिकारियों के स्तर पर समीक्षा बैठक व अन्य गतिविधियों के माध्यम से इसके क्रियान्वयन को लेकर जोर दिया जाता रहा है. प्रशासन के तमाम दावों व गतिविधियों की तमाम कोशिशों के बावजूद भी बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के क्रियान्वयन की स्थिति कटिहार में बेहद खराब रही है. बिहार के 38 जिले में कटिहार 37 वां स्थान यानी अंतिम पायदान पर खड़ा है.
इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जिला प्रशासन के स्तर से इस योजना के क्रियान्वयन को लेकर चलायी गयी मुहिम का कोई असर क्रियान्वयन एजेंसी पर नहीं पड़ रहा है. यही स्थिति सात निश्चय के तहत संचालित अन्य योजनाओं की भी है. रैंकिंग में काफी पिछड़ा हुआ है.
हर घर तक पक्की गली नाली की स्थिति बदतर
वित्तीय वर्ष 2017- 18 का रैंकिंग रिपोर्ट ही कटिहार जिले में सात निश्चय योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति को बयां कर देती है. निश्चय के तहत घर तक पक्की गली नाली बनाने की योजना है. इस योजना में कटिहार का रैंकिंग में 20वां स्थान है. जबकि शहरी क्षेत्र में इस योजना का रैंकिंग में 37वां स्थान है. इसी तरह हर घर नल का जल योजना में कटिहार का स्थान 38वां है. यानी आखिरी पायदान पर है. सात निश्चय के तहत कुशल युवा कार्यक्रम, मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना, शौचालय निर्माण घर का सम्मान आदि योजना में भी कटिहार पिछड़ा हुआ है. माना जा रहा है कि अगर यही स्थिति रही तो मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना को कटिहार जिला में झटका लग सकता है.
439 के विरुद्ध मात्र 156 छात्रों को मिला ऋण
वित्तीय वर्ष 2017-18 की समाप्ति मार्च में समाप्त हो गया. मार्च 2018 की रैंकिंग प्रतिवेदन के अनुसार बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के मामले में कटिहार जिला 37वां स्थान है. जिलावार रैंकिंग रिपोर्ट के अनुसार 2016-17 एवं 17-18 में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 15750 छात्र- छात्राओं को स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था. मार्च 18 तक इसके विरुद्ध जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में कुल कूल 492 छात्र छात्राओं का आवेदन प्राप्त हुआ. इसमें से जिला कार्यक्रम पदाधिकारी लेखा एवं योजना के द्वारा 457 आवेदन का निष्पादन किया गया. इसमें से 439 आवेदन को स्वीकृत किया गया.
जबकि 18 आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया. डीपीओ के द्वारा 439 आवेदन को विभिन्न बैंकों में भेजा गया. विभिन्न बैंकों के द्वारा इसमें से 339 आवेदन को स्वीकृत किया गया. जबकि बैंकों ने इसमें से 156 आवेदक को उच्च शिक्षा के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत ऋण उपलब्ध कराया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement