शहर के किसी भी चौक चौराहे पर शौचालय नहीं रहने से नाराजगी
Advertisement
व्यवसायी व दुकानदारों ने नगर निगम के विरोध में किया प्रदर्शन
शहर के किसी भी चौक चौराहे पर शौचालय नहीं रहने से नाराजगी बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, पानी टंकी चौक पर शौचालय बनवाने की मांग कटिहार : शहर के किसी भी चौक चौराहे पर शौचालय नहीं रहने से बाहर से आये लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. खासकर महिला को काफी दिक्कतें हो रही […]
बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, पानी टंकी चौक पर शौचालय बनवाने की मांग
कटिहार : शहर के किसी भी चौक चौराहे पर शौचालय नहीं रहने से बाहर से आये लोगों को काफी कठिनाई हो रही है. खासकर महिला को काफी दिक्कतें हो रही है. बड़ा बाजार, शिव मंदिर चौक, पानी टंकी चौक शहर का बड़े मार्केट कहे जाने वाले मंगल बाजार तक कहीं भी शौचालय की व्यवस्था नहीं है. बाजार के दुकानदार शौचालय व बाथरूम की व्यवस्था नहीं रहने से काफी परेशान है. ऐसे में दुकानदारों को यदि इस बीच शौच या पेशाब जाना पड़े तो उन्हें घर का ही रास्ता देखना पड़ता है.
बुधवार को बड़ा बाजार के दुकानदारों ने जिला प्रशासन नगर निगम प्रशासन के खिलाफ जमकर आवाज उठायी. दुकानदार राजेंद्र कुमार जैन, दीपक बिदासरिया, सुशील गांधी, संतोष कुमार साह, बंटी चौधरी, प्रदीप अग्रवाल, विकास शाह, संजय चौधरी, विक्की चौधरी, रिंकू दास, विजय दास, विकास कुमार दास आदि दुकानदारों का कहना था कि नगर निगम को भारी भरकम टैक्स देने के बावजूद भी नगर निगम अब तक शहरवासियों को नगर निगम जैसी सुविधा उपलब्ध नहीं करायी जाती है. दुकानदार सुबह से लेकर रात के 9:00 बजे तक अपने दुकान में रहते हैं. इस बीच यदि किसी दुकानदार को बाथरूम जाना हो तो उन्हें घर का ही रास्ता देखना पड़ता है.
यहां तक की किसी दुकानदार को पेशाब लग जाए तो लाज शर्म त्याग कर सड़क किनारे पेशाब करने के लिए मजबूर होना पड़ता है. बाहर से आने वाले ग्राहक को काफी परेशानी होती है. खासकर महिलाओं के साथ काफी दिक्कतें आती है. शौचालय नहीं रहने से उन्हें जहां तहां भटकना पड़ता है. दुकानदारों की माने तो शौचालय नहीं रहने के कारण खरीदारी करने के लिए बाहर से महिलाएं कटिहार आने से परहेज करती है. ऐसे में जहां केंद्र सरकार राज्य सरकार द्वारा भले ही स्वच्छता अभियान चला रही हो, सही मायने में कटिहार शहर स्वच्छता को लेकर मुंह चिढ़ा रहा है. कई योजनाओं से गांव-गांव तक शौचालय बन रहे हो, लेकिन विडंबना यह है कि मुख्य शहर में एक भी सार्वजनिक शौचालय नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement