कटिहारः नवनिर्वाचित कटिहार सांसद तारिक अनवर ने शनिवार को जीतने के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि जिले में 15 वर्षो से रूके विकास कार्यो को पटरी पर लाना हमारी पहली प्राथमिकता में है. इसके साथ ही सभी लोगों को साथ लेकर चलने के साथ बेरोजगारों को अधिक से अधिक रोजगार से जोड़ने की बात उन्होंने कही. उन्होंने कहा कि जिले में राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के तहत अधर में लटके कार्य को आगे बढ़ाकर सदूर वर्ती गांवों को बिजली पहुंचाना भी प्राथमिकता में है.
ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़क पहुंच पथ बनाने की बात कही. श्री अनवर ने कहा कि आम्रपाली ग्रुप के द्वारा फुटपाथ पार्क बनाने के दिशा में जो कदम बढ़ये गये हैं उसे जल्द से जल्द शुरू कराने की दिशा में कार्य करने की बात कही. ताकि जिले के बेरोजगार युवकों व किसानों को इसका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि जिले में कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने के लिए शुरू से ही प्रयासरत हैं.
इसके लिए कृषि विभाग एवं प्लानिंग कमीशन से स्वीकृति भी पूर्व में ही मिल गयी है. लेकिन जमीन नहीं मिलने के कारण इस का काम आगे नहीं बढ़ पाया है. इस दिशा में राज्य सरकार से जमीन उपलब्ध कराने के लिए अनुरोध करेंगे. ताकि यहां के किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके. श्री अनवर ने कहा कि यहां जो कृषि अनुसंधान केंद्र खोलने की बात हो रही है वह राष्ट्रीय स्तर का है. विभिन्न राज्यों से किसान यहां लाभ उठाने आयेंगे. ऐसे में जिले के किसानों को काफी लाभ मिलेगा.