24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में हर तरफ फैला कूड़ा-कचरा, लोग परेशान

कटिहार : नगर निगम शहर को साफ सुथरा रखने में फेल साबित हो रहा है. शहर में हर जगह कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण स्थानीय लोगों, राहगीरों व व्यवसायियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से शहर में फैला कचरा सड़ने लगा है. जिस […]

कटिहार : नगर निगम शहर को साफ सुथरा रखने में फेल साबित हो रहा है. शहर में हर जगह कूड़े कचरे का अंबार लगा हुआ है. जिसके कारण स्थानीय लोगों, राहगीरों व व्यवसायियों को घोर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हो रही बारिश से शहर में फैला कचरा सड़ने लगा है. जिस कारण दुर्गंध के बीच बीमारी फैलने का खतरा बढ़ गया है.

बड़ा बाजार स्थिति चंदूलाल विद्यालय के बगल में कूड़े का अंबार कई दिनों से लगा हुआ है. जिसका उठाव नगर निगम की ओर से नहीं किया जा रहा है. स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे के बीमार होने की संभावना बढ़ गयी है. न्यू मार्केट सब्जी मंडी में सड़े गले सब्जी को रोड किनारे ही फेंक दिया जाता है. नगर निगम यहां भी कूड़े का उठाव नहीं कर रही है. उस होकर गुजरने वाले लोगों का चलना दुर्भर हो गया है. इसी तरह रामकृष्ण मिशन स्कूल रोड पर भी कचरे का अंबार लगा हुआ है.

कचरा भर जाने से नाले हो रहे ओवरफ्लो
निगम की ओर से नियमित रूप से नालों की सफाई नहीं होने से पूरा कचरा नाला में भर गया है. बारिश होने के कारण नाले का गंदा पानी सड़क पर फैल रहा है. इससे आवागमन में लोगों को काफी दिक्कतें आ रही है. शहीद चौक से मंगलबाजार-बड़ी मस्जिद जाने वाली सड़क भी जलजमाव की समस्या से ग्रसित है. नालों की सफाई नहीं होने से बारिश का पानी निकासी नहीं हो पा रहा है. बारिश का पानी और नाले का पानी पूरे सड़क पर पसर गया है. स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को काफी दिक्कतें हो रही है. गर्ल्स स्कूल रोड का भी स्थिति दयनीय है. पूरी सड़क नाले के पानी से डूबा हुआ है. सड़क किनारे छोटे-बड़े दुकान लगाने वाले दुकानदार अपनी दुकान बंद करने पर मजबूर हैं. कुल मिलाकर पूरे शहर के चौक-चौराहों पर कचरा फैला हुआ है. नालों का पानी और बारिश का पानी सड़क पर जमा होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें