17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हथियारबंद अपराधियों ने पांच घरों में डाला डाका

बलरामपुर (कटिहार) : बलरामपुर थाना क्षेत्र के किरोरा पंचायत के बागडोगरा गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने पांच घरों में डकैती की घटना का अंजाम दिया. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने घंटों तक घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा तथा गृहस्वामी के साथ मारपीट की. अपराधियों ने महिलाओं व बच्चों को भी नहीं […]

बलरामपुर (कटिहार) : बलरामपुर थाना क्षेत्र के किरोरा पंचायत के बागडोगरा गांव में सोमवार की रात अपराधियों ने पांच घरों में डकैती की घटना का अंजाम दिया. इस दौरान हथियारबंद अपराधियों ने घंटों तक घर के लोगों को बंधक बनाकर रखा तथा गृहस्वामी के साथ मारपीट की. अपराधियों ने महिलाओं व बच्चों को भी नहीं बख्शा. महिलाओं को पीटा तथा दुष्कर्म का भी प्रयास किया.

घटना को अंजाम देकर भाग रहे एक अपराधी को एक महिला ने दबोच लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उसकी जमकर पिटाई की तथा पुलिस को सौंप दिया. इस डकैती की घटना में लाखों की नकदी सहित जेवरात की लूटपाट की गयी है. घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी पंकज कुमार, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस कर्मियों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे व पीड़ित परिवारों का बयान लिया.

पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना में लगभग एक दर्जन अपराधी शामिल थे. रात करीब बारह बजे आये और पांच घरों को एक साथ टारगेट कर घर के सभी लोगों को हथियार के बल पर कब्जे में ले लिया. लूटपाट करने के दौरान विरोध करने पर गृहस्वामी, महिलाओं व
हथियारबंद अपराधियों ने…
बच्चों को बेहरमी से पीटा.
सभी घरों से सोने, चांदी के जेवरात, नकदी लेकर चलते बने. एक अपराधी महिला से दुष्कर्म करने का प्रयास कर रहा था, जिसे महिलाओं ने दबोच लिया. पकड़ा गया अपराधी नियाज अहमद पिता मो युसूफ भीकनपुर, थाना बायसी पूर्णिया जिले का निवासी है. पुलिस पकड़े गये अपराधी से घटना में शामिल अन्य अपराधियों के संबंध में कड़ाई से पूछताछ कर रही थी.
गिड़गिड़ाती रही महिलाएं, पीटते रहे अपराधी
डकैती की घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों ने घंटों तांडव मचाया. पीड़ितों ने बताया कि महिलाओं को पीटा गया, कपड़े फाड़े गये व दुष्कर्म का भी प्रयास किया गया. हथियार के बल पर अपराधियों ने इस कदर दहशत फैलाया कि हमलोग चाहकर भी कुछ नहीं कर पा रहे थे. पीड़ित मोतिर 65 साल पिता शेख कंटू ने बताया कि अपराधियों ने घर की औरतों को भी नहीं बख्शा. महिलाएं अपराधियों के सामने गिड़गिड़ाती रहीं और अपराधी उन्हें पीटते रहे. कपड़े फाड़े और दुष्कर्म का प्रयास किया. कुछ महिलाओं के कपड़े खोल दिये. इसी दौरान आसपास के ग्रामीणों के आने पर महिला ने एक अपराधी को दबोच लिया. पीड़ित एक महिला ने बताया कि घटना 12 बजे से 1:30 बजे रात की है. मुझे नग्न कर दिया और बड़ी गोतनी के पास ले जाकर लगभग एक घंटे तक एक जगह बैठाकर रखा. मुझे फिर अपने कमरे में ले कर गये और मेरे साथ दुष्कर्म करने का प्रयास कर थे, तभी सबसे छोटी गोतनी ने भाग कर गांव में जाकर हल्ला किया.
इनके घरों में हुई डकैती
डकैती की घटना मो साहिद, शेख मोतिर, महाजवी खातून, अफरीदा खातून, नुसरती खातून के घरों में डकैती की घटना को अपराधियों ने अंजाम दिया है. इन के घरों में लाखों के सामान, नकदी व जेवरात अपराधी लूट ले गये. इन लोगों का कहना है कि पुलिस यदि रात में गश्त करती, तो इतनी बड़ी घटना नहीं होती. ग्रामीणों में पुलिस की कार्यशैली से काफी आक्रोश था.
दर्जन भर अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
महिलाओं को पीटा, कपड़े फाड़े, दुष्कर्म का भी किया प्रयास
एक अपराधी को महिलाओं ने दबोचा, पूर्णिया का है रहनेवाला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें