कटिहारः छात्र राजद ने कुलपति व परीक्षा नियंत्रक के विरोध में कैंडिल मार्च निकाला. शहर के विभिन्न मुख्य मार्गो से गुजरते हुए सभी लोग शहीद चौक पर एकत्रित हुए व कुलपति के विरोध में जमकर नारेबाजी की. छात्र राजद के जिला अध्यक्ष राजू कुमार पाठक ने बताया कि सभी बीसीए के छात्र हैं. हमारा सेशन 2010-13 का था. लेकिन अभी तक स्नातक का कोर्स पूरा नहीं हुआ है.
इसका मुख्य कारण विश्वविद्यालय व विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक व कुलपति हैं. उन्होंने बताया कि सेशन लेट होने के बाद भी परीक्षा देते हैं. लेकिन उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन सही रूप से नहीं होती है. जिसके कारण अधिकांश विद्यार्थी को किसी ना किसी विषय में 1 अंक या 1/2 अंक से प्रमोटेड कर दिया जाता है. बीसीए की कॉपी आर्टस के शिक्षक द्वारा जांच की जाती है और इसका खामियाजा सारे छात्रों को झेलना पड़ता है.
इस अवसर पर सागर कुमार, मोहित मनिषी, अशोक कुमार जायसवाल, गौरव कुमार, राज महतो, नमित नयन, हीरालाल कुमार, रोशन कुमार, अभिजीत कुमार, आशुतोष ठाकुर, अनुराग कुमार झा, अमलेश कुमार शुक्ला, सोनू कुमार समेत दर्जनों छात्र राजद के कार्यकर्ता उपस्थित थे.