धर्मकांटा बन रहा जाम का कारण
Advertisement
तीनगछिया में पांच घंटे तक लगा रहा जाम
धर्मकांटा बन रहा जाम का कारण कटिहार : शहर के तिनगछिया चौक पर पांच घंटे तक गुरुवार को जाम की समस्या से राहगीरों को जूझना पड़ा. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह स्थिति प्रतिदिन की बन गयी है. जाम हटाने की दिशा में प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं […]
कटिहार : शहर के तिनगछिया चौक पर पांच घंटे तक गुरुवार को जाम की समस्या से राहगीरों को जूझना पड़ा. इससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. यह स्थिति प्रतिदिन की बन गयी है. जाम हटाने की दिशा में प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाये जाने से राहगीरों में रोष गहराता जा रहा है. तीनगछिया चौक स्थित धर्म कांटा के समीप गुरुवार कि सुबह 7:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक खाद्य निगम का दर्जनों ट्रक लोड कराने के उद्देश्य सड़क पर पड़ाव कर दिये जाने के कारण राहगीर जाम की समस्या से परेशान रहे. मनिहारी-कटिहार बाइपास रोड के मध्य तीनगछिया चौक के समीप सड़क के किनारे धर्म कांटा स्थित है.
धर्म कांटे में प्रतिदिन सैकड़ों ट्रक एवं ट्रैक्टर सहित छोटी वाहनों कॉल के लिए आते हैं. जिस कारण प्रतिदिन 5 से 7 घंटा सड़क पर जाम लग जाता है. इन दिनों महाविद्यालय में परीक्षा का संचालन हो रहा है. मनिहारी, अहमदाबाद, मनसाही प्रखंड से बड़ी संख्या में परीक्षार्थी इसी रास्ते होकर परीक्षा देने आते हैं. साथ ही इस क्षेत्र से कई छात्र पठन-पाठन करने के लिए नियमित रूप से शिक्षण संस्थान जाते-आते हैं. लेकिन तीनगछिया धर्म कांटा के समीप जाम की समस्या लग जाने के कारण छात्र-छात्राओं को आवागमन में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. साथ ही उदामारहिका एवं हफलागंज से प्रतिदिन किसानों के द्वारा सब्जी एवं फसल को मंडी में बेचने के लिए इसी रास्ते से जाना पड़ता है. लेकिन जाम में फंस जाने के कारण किसानों एवं व्यवसायियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है. किसान समय पर मंडी नहीं पहुंच पाते हैं. जिसके कारण किसानों को शारीरिक, मानसिक के साथ-साथ आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ता है. राहगीरों ने जिला प्रशासन से इस सड़क से जाम की समस्या को जड़ मूल से दूर करने के लिए उचित कार्रवाई करनी चाहिए.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement