बलरामपुरः बलरामपुर के बिजौल पंचायत अंतर्गत कल्याणगांव सुलतानपुर टोला में शुक्रवार की रात्रि करीब 11 बजे अचानक आग लगने से घर में सोये वीरेन मंडल के पुत्र पांडव मंडल (11), पोता पवन मंडल ( पांच) व नाती कलवा मंडल (15) की झुलस कर मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी के अनुसार वीरेन मंडल के घर में लगी आग की लपटेंइतनी तेज थी कि तीनों बालक घर से बाहर नहीं निकल पाये.
बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर किसी तरह काबू पाया गया. लेकिन इस बीच तीनों बालकों की मौत हो गयी. इस घटना में घर का सारा सामान आग की चपेट में आ गया. आग पर काबू पाने के प्रयास में भरत मंडल, उदय साह, संजय मंडल गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का इलाज प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र तेलता में चल रहा है.