कटिहारः सहायक थाना क्षेत्र के अमर जवान चौक पर गुरूवार को एसपी दलजीत सिंह के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. समाहरणालय से शहर आवागमन करने वाले सभी दो पहिया वाहनों की चेकिं ग सहायक थाना पुलिस कर रही थी. यहां तक कि मोटरसाइकिल की डिक्की तक की तलाशी ली जा रही थी. इस चेकिंग अभियान में एक दर्जन से भी अधिक मोटरसाइकिल को कागजात के अभाव में पकड़ा गया.
लेकिन जब चालक ने अपने अपने मोटरसाइकिल के कागजात को दिखाया तो फिर उन गाड़ियों को पुलिस ने छोड़ दिया. सनद हो कि बीते माह में जिले में एक सौ से भी अधिक मोटरसाइकिल की चोरी हो चुकी है. जिस कारण एसपी ने जिले में वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश जारी किया है ताकि मोटरसाइकिल चोरी की घटना पर अंकुश लग पाये और गिरोह के सरगना को पुलिस दबोच पाये.