कटिहारः बारसोई थाना में पदस्थापित चौकीदार की बुधवार की रात पत्नी के साथ विवाद हो गया. चौकीदार ने अपनी पत्नी के साथ मारपीट की और उसे आग के हवाले कर दिया. इसमें पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गयी. उसे परिजनों ने तुरंत इलाज के लिए स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां पीड़िता ने स्थानीय थाना में आवेदन देते हुए अपने पति प्रकाश राय के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है.
घटना के संदर्भ में जब एसडीपीओ बारसोई से मोबाइल पर संपर्क साधा गया, तो उन्होंने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी नहीं है. लेकिन, बारसोई थाना में घटना को लेकर 64/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुट गयी है. जब कानून के रक्षक ही कानून तोड़ेंगे, तो और किसी से क्या उम्मीद की जा सकती है. क्या इस कांड के आरोपी पर अविलंब कार्रवाई नहीं होनी चाहिए अगर ऐसी घटना है तो किस प्रकार एसडीपीओ बारसोई ने घटना की पुष्टि करने से इनकार किया.
जानकारी के अनुसार बारसोई थाना में पदस्थापित चौकीदार प्रकाश राय ने अपनी पत्नी निरमा देवी को घरेलू विवाद में बुरी तरह से पीटा उसके पश्चात उसे आग के हवाले कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गयी. घटना को लेकर निरमा को स्थानीय लोगों के मदद से इलाज के लिए स्थानीय उपस्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया गया.निरमा ने बारसोई थाना पुलिस को फर्द बयान दर्ज कराते हुए स्थानीय थाना में 64/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी. जिसमें प्रकाश को नामजद करते हुए दहेज उत्पीड़न का प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. घटना को लेकर पुलिस मामले के अनुसंधान में जुट गयी है.