कटिहार : मैट्रिक परीक्षार्थियों ने सिलेबस से बाहर से पूछे गये सवाल को लेकर सोमवार की सुबह सैकड़ों मैट्रिक छात्र व उसके परिजनों ने शहर के बीएमपी-7 हाइस्कूल के पास कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन […]
कटिहार : मैट्रिक परीक्षार्थियों ने सिलेबस से बाहर से पूछे गये सवाल को लेकर सोमवार की सुबह सैकड़ों मैट्रिक छात्र व उसके परिजनों ने शहर के बीएमपी-7 हाइस्कूल के पास कटिहार-पूर्णिया मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए सड़क को जाम कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
लेकिन आक्रोशित छात्र व उसके परिजनों ने पुलिस की एक न सुनी. घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ सहित भारी संख्या में पुलिस बल बीएमपी हाइस्कूल पहुंची तथा छात्रों को समझाने के प्रयास में जुटे लेकिन उनकी भी बात विद्यार्थियों ने नहीं सुनी. इधर घटना की जानकारी मिलते ही डीएम मिथिलेश मिश्र बीएमपी-7 हाइस्कूल पहुंचे तथा आक्रोशित छात्रों को समझाते हुए परीक्षा हॉल में भेजा. इस कारण समय पर परीक्षा शुरू
हो पायी.
प्रश्नपत्र में गड़बड़ी…
सोमवार को हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली की परीक्षा थी. परीक्षार्थी आठ बजे से ही विद्यालय पहुंचने लगे थे. विद्यालय परिसर में ज्योंही छात्र जुट गये. छात्रों के परिजन व आक्रोशित छात्र विद्यालय परिसर से बाहर निकलकर सड़क पर आ गये और मुख्य मार्ग पर आगजनी करते हुए जम कर हंगामा करने लगे. सड़क किनारे गिरे सुखे वृक्ष के डाल को सड़क पर कर उसमें आग लगाकर मुख्य मार्ग को जाम कर सरकार व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी शुरू कर दी. घटना की जानकारी मिलते ही सहायक थानाध्यक्ष अंजय अमन पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे लेकिन आक्रोशित छात्रों ने उनकी एक न सुनी और सड़क पर डटे रहे.
डीएम, एसडीपीओ सहित अन्य पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
घटना की जानकारी मिलते ही कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव, नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू, मुफस्सिल थाना पुलिस सहित अन्य थाना के पुलिस बल घटना स्थल पर पहुंचे लेकिन छात्र सड़क पर अड़े रहे. इधर घटना की सूचना कटिहार डीएम मिथिलेश मिश्र को हुई. जानकारी मिलते ही डीएम श्री मिश्र बीएमपी-7 हाइस्कूल पहुंचे.
तथा आक्रोशित छात्र व उसके परिजनों से बात शुरू की. छात्र व उसके परिजनों से बात करने पर छात्र सहित परिजनों ने जाम हटाया. इधर पेड़ में आग लगाये जाने की खबर पर मौके पर दमकल भी पहुंच गयी थी. छात्रों के सड़क से हटते ही दमकल कर्मियों ने आग बुझाकर जले पेड़ के अवशेष को सड़क से हटाया. तदोपरांत उक्त मार्ग पर आवागमन शुरू हुआ. इस दौरान सैकड़ों वाहन सड़क की दोनों ओर जाम में घंटो फंसे रहे. कटिहार पूर्णिया मार्ग पर तकरीबन दो घंटा तक मार्ग अवरुद्ध रहा.
कहते हैं डीएम
डीएम मिथिलेश मिश्र ने बताया कि शनिवार को हुई गणित की परीक्षा में सिलेबस से बाहर सवाल पूछने की बात को लेकर छात्रों ने हंगामा किया था. उन्हें समझा बुझा कर परीक्षा हॉल में भेज दिया गया है. सवाल सिलेबस से बाहर की पुछी गयी है इसकी जांच की जायेगी.
डीएम के आश्वासन पर माने छात्र, दो घंटे तक बाधित रहा मुख्य मार्ग