भागलपुर : इशाकचक थाना में मंगलवार रात 8 बजे रंजन मंडल नाम के युवक ने यह कहकर पुलिस के होश उड़ा दिए कि उसने सूरज नाम के लड़के को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है, जाकर लाश उठा लीजिए. यह सुनकर इशाकचक पुलिस भागती हुई इशाकचक स्थित बौंसी रेलवे लाइन पर पहुंची जहां सूरज चौधरी लहूलुहान स्थिति में छटपटाता हुआ मिला. पुलिस ने रंजन मंडल को फौरन गिरफ्तार कर हाजत में डाल दिया. वहीं स्थानीय लोगों की मदद से अधमरे स्थिति में युवक को मायागंज अस्पताल पहुंचाया गया.
Advertisement
युवक पहुंचा थाने, कहा- मारकर फेंक दिया है, जाकर उठा लो लाश यह क्या हो रहा है
भागलपुर : इशाकचक थाना में मंगलवार रात 8 बजे रंजन मंडल नाम के युवक ने यह कहकर पुलिस के होश उड़ा दिए कि उसने सूरज नाम के लड़के को मारकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया है, जाकर लाश उठा लीजिए. यह सुनकर इशाकचक पुलिस भागती हुई इशाकचक स्थित बौंसी रेलवे लाइन पर पहुंची जहां सूरज […]
इशाकचक थाना क्षेत्र के बौंसी रेल लाइन पर इशाकचक के कुम्हरटोली निवासी रंजन मंडल (28) ने मोहल्ले के ही सूरज चौधरी (20) को लोढ़े से कूचकर अधमरा कर दिया था.
युवक को अधमरा…
दरिंदगी ऐसी कि उसपर रंजन ने 12 जगहों पर लोढ़े से वार किया था. मायागंज अस्पताल में उसकी स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. अस्पताल पहुंची मां गीता देवी ने बताया कि सूरज शादी समारोह में कैटरिंग ब्वॉय का काम करता है. वहीं मंगलवार दोपहर तीन बजे वह काम ढूंढ़ने की बात कहकर घर से निकला था. रात करीब आठ बजे अचानक मोहल्ले में सूरज के अधमरे हालत में रेलवे ट्रैक पर होने की सूचना मिली. इसके बाद वह भागती हुई रेलवे ट्रैक पर पहुंची और मोहल्ले के ही एक ई-रिक्शा से उसे मायागंज अस्पताल पहुंच भर्ती कराया. मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सूरज मोहल्ले का सीधा सादा लड़का था. कभी किसी से भी उसकी लड़ाई या मनमुटाव नहीं था. वहीं सूरज का परिवार उसके ही कमाई पर निर्भर है. सूरज के पिता रघुवीर चौधरी शहर में रिक्शा चलाते हैं. उसका एक छोटा भाई है जोकि पढ़ाई करता है.
मेडिकल नशा करता है रंजन मंडल : गिरफ्तार रंजन मंडल ने पुलिस को बताया कि सूरज पिछले कुछ दिनों से शराब के नशे में जुआ खेलते समय उसे परेशान करता था. वहीं कई बार समझाने के बाद भी जब मंगलवार रात को भी जुआ के दौरान सूरज ने परेशान करने की कोशिश की तो उसने उसे लोढ़े से कूच दिया. स्थानीय लोगों ने बताया कि रंजन इलाके का सबसे बदमाश युवक है. हर रोज इंजेक्शन, कोरेक्स और टैबलेट खाकर नशा करता है. वहीं नशा करते-करते उसकी मांसिक स्थिति खराब हो गयी थी. हर महीने उसकी लड़ाई इलाके के लोगों से होती थी. पर मांसिक रूप से बीमार समझकर किसी ने भी पुलिस को इसकी शिकायत नहीं की थी.
पत्नी से संबंध के बिंदू पर जांच कर रही पुलिस : इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर रामएकबाल प्रसाद यादव ने बताया कि रंजन ने जुआ और शराब के दौरान हुए विवाद की बात बतायी है. पर स्थानीय लोगों के मुताबिक सूरज उसकी पत्नी से फोन पर बात करता था. इसी बात को लेकर उन दोनों में विवाद चल रहा था. उन्होंने बताया कि सूरज का मोबाइल डिटेल निकाल जांच की जायेगी. गिरफ्तार आरोपित को बुधवार को जेल भेजा जायेगा.
पटरी पर छटपटा
रहा था सूरज
थानेदार भागते हुए पहुंचे रेलवे ट्रैक पर
स्थानीय लोगों ने ई-रिक्शा से पहुंचाया अस्पताल
पत्नी से नाजायज संबंध से नाराज था रंजन, लोढ़े से 12 जगहों पर किया वार
मायागंज अस्पताल में इलाजरत सूरज चौधरी व गिरफ्तार आरोपित रंजन मंडल.
बिलख रही थी मां, खून से लथपथ छटपटा रहा था बेटा
मायागंज अस्पताल में भर्ती सूरज जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था. वहीं उसकी मां उसके पास खड़ी बिलख रही थी. वहीं पिता को इस बात की जानकारी देर रात तक नहीं दी गयी थी. सूरज की मां बिलखते हुए यही कह रही थी कि ‘कोई मेरे बेटे को बचा लो, कैसे जियेंगे उसके बगैर’.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement