21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दहेज के लिये पत्नी को मार डाला

बरारीः बरारी थानाक्षेत्र के शिशिया पंचायत के कठौतिया गांव में दहेज लोभियों ने फिर एक विवाहिता रूखसाना खातून (26) की हत्या गुरुवार को कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता की हत्या से पूर्व उसके नाक में छड़ घुसेड़ा. इस संबंध में मृतक रुखशाना के परिजनों ने स्थानीय थाना में हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज […]

बरारीः बरारी थानाक्षेत्र के शिशिया पंचायत के कठौतिया गांव में दहेज लोभियों ने फिर एक विवाहिता रूखसाना खातून (26) की हत्या गुरुवार को कर दी. प्राप्त जानकारी के अनुसार विवाहिता की हत्या से पूर्व उसके नाक में छड़ घुसेड़ा. इस संबंध में मृतक रुखशाना के परिजनों ने स्थानीय थाना में हत्या को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें पति, सास व ननद को नामजद बनाया गया है.

पुलिस स्थानीय थाना में हत्या का मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी पति खुशबूर को गिरफ्तार कर लिया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार बरारी थाना क्षेत्र के शिशिया ग्राम पंचायत का कठौतिया गांव में 2007 के जुलाई माह में कोढ़ा थाना क्षेत्र के विशनपुर धूमगढ़ निवासी अब्दुल सकूर उर्फ फजल रहमान ने अपनी पुत्री रुखशाना खातून का निकाह अब्दुल सलाम के पुत्र मो खुशबूर के साथ की थी. निकाह के कुछ माह बाद से ही खुशबूर ने एक मोटरसाइकिल की मांग ससुर व साला से की.

ससुराल पक्ष ने मोटरसाइकिल के एवज में अपने दामाद को तीस हजार रुपये नगद दिया. इस बीच खुशबूर शराब पीकर पत्नी के साथ मारपीट करता रहता था. मामले में बरारी थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह सदल बल घटना स्थल पर पहुंच कर घटना की जांच में जुट गये हैं. वहीं पड़ोसी मो जियाउल ने बताया कि खुशबूर अपनी पत्नी के साथ बुरी तरह घटना के दिन रड से पिटाई किया. इससे उसकी मौत हो गयी. मृतका के दो छोटे-छोटे बच्चे मेराज (पांच) व सेराज सात माह की जिंदगी बरबाद कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें