कटिहार : जूट मिल चलाओ, कटिहार बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी को राजधानी एक्सप्रेस से कपड़ा मंत्री व वित्त मंत्री से मिलने के लिए एक शिष्टमंडल दिल्ली जायेगी. बैठक का संचालन संघर्ष समिति के संयोजक विकास सिंह ने किया.
Advertisement
जूट मिल चालू कराने को ले 16 को दिल्ली जायेगा शिष्टमंडल
कटिहार : जूट मिल चलाओ, कटिहार बचाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में बैठक हुई. बैठक में निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी को राजधानी एक्सप्रेस से कपड़ा मंत्री व वित्त मंत्री से मिलने के लिए एक शिष्टमंडल दिल्ली जायेगी. बैठक का संचालन संघर्ष समिति के संयोजक विकास सिंह ने किया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए […]
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री निखिल कुमार चौधरी ने कहा कि सांसद तारिक अनवर से वार्ता कर निर्णय लिया गया कि 16 जनवरी को दिल्ली के लिए जूट मिल चलाओ कटिहार बचाओ संघर्ष समिति का एक शिष्टमंडल दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगा. संघर्ष समिति के संयोजक विकास सिंह ने बताया कि 16 जनवरी को संरक्षण मंडल ने सांसद तारिक अनवर, पूर्व सांसद निखिल चौधरी, सचेतक सह कटिहार विधायक तारकिशोर प्रसाद, विधान पार्षद अशोक अग्रवाल, बरारी विधायक नीरज यादव, कदवा विधायक शकील अहमद खान, पूर्व मंत्री राम प्रकाश महतो, पूर्व विधान पार्षद राजवंशी सिंह, डॉ अहमद अशफाक करीम, चैम्बर के अध्यक्ष विमल बेगानी दिल्ली प्रस्थान करेंगे.
श्री सिंह ने बताया कि संरक्षण मंडल के सदस्य दिल्ली पहुंच कर कपड़ा मंत्री, वित्त मंत्री, कपड़ा सचिव, नीति आयोग के उपाध्यक्ष से मिलकर वार्ता करेंगे. बैठक में नरोत्तम जोशी, समरेंद्र कुणाल, फैज आलम मुन्ना, बिपिन बिहारी चौबे, राकेश चौधरी, गिरीश कुमार सिंह, दिलीप मंडल, अजय सिंह, नागेंद्र राम, सुधीर श्रीवास्तव, मोहर्रम खान, प्रकाश महतो, हरेंद्र मिश्रा, विनोद झा, लाल मोहन सिंह, अजीत घोष, सतीश सिंह आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement