निरीक्षण. पोस्टमास्टर जनरल ने किया कटिहार का दौरा
Advertisement
डाकघर में लोगों की सुविधा का रखें ध्यान, न हो दिक्कत
निरीक्षण. पोस्टमास्टर जनरल ने किया कटिहार का दौरा बेहतर कार्य करने वालों को किया सम्मानित कटिहार : बिहार डाक प्रमंडल पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने मंगलवार को कटिहार का दौरा किया. अपने दौरे के क्रम में श्रीकुमार पहले पुलिस लाइन बीएमपी कैंप उप डाक घर पहुंचे और विभागीय कार्यों की समीक्षा के […]
बेहतर कार्य करने वालों को किया सम्मानित
कटिहार : बिहार डाक प्रमंडल पूर्वी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने मंगलवार को कटिहार का दौरा किया. अपने दौरे के क्रम में श्रीकुमार पहले पुलिस लाइन बीएमपी कैंप उप डाक घर पहुंचे और विभागीय कार्यों की समीक्षा के साथ-साथ आम लोगों के लिए और बेहतर सुविधाएं बढ़ाने का निर्देश दिया. यहां उन्होंने परिसर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए पौधारोपण भी किया और अन्य अधिकारियों से भी इस सिलसिले को आगे बढ़ाने की अपील की.
श्री कुमार ने प्रधान डाकघर कटिहार में भी पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया. यहां उन्होंने नवनिर्मित पोस्ट शॉपी और आधार केंद्र का लोकार्पण किया. उन्होंने विभाग के सभागार में डाक कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि विभागीय कार्यों में किसी किस्म की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसलिए सभी लोग अपनी अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्ध रहे.
उन्होंने इस अवसर पर विभाग की विभिन्न सेवाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसके तहत डाक जीवन बीमा के क्षेत्र में अमित कुमार प्रमंडलीय सिस्टम एडमिन, तकनीकी क्षेत्र में प्रणव कुमार घोष सिस्टम एडमिन किशनगंज, ओवरऑल परफॉर्मेंस के क्षेत्र में वीरेंद्र मेहता डाकपाल ग्रेड टू किशनगंज, पूजा कुमारी प्रमंडलीय कार्यालय सहायक, डाकिया गिरधारी प्रसाद सिंह, ग्रामीण डाक जीवन के संपूर्ण बीमा ग्राम अभियान के तहत पुरानागंज व तोइसा शाखा के डाकपाल आजम रब्बानी एवं हसन जोइब अकीब, ग्रामीण डाक सेवक संवर्ग में जुबेर आलम और पीएलआई अभिकर्ता संवर्ग में मोहम्मद मुमताज को सम्मानित किया गया.
श्री कुमार ने डाकघर के माध्यम से चलाई जा रही योजनाओं के प्रचार प्रसार एवं इसे उम्दा कवरेज देने के लिए मीडिया की तारीफ की. उन्होंने कहा कि मीडिया ने हमारी सेवाओं के दायरे को जन जन तक पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभाई है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे माय स्टांप योजना का लाभ उठाएं. अपने प्रियजनों के जन्मोत्सव एवं वर्षगांठ के मौके पर सिर्फ 300 खर्च कर 12 डाक टिकटों का सीट प्राप्त करें और ऐसे शुभ दिन को यादगार बनाए. इस अवसर पर डाक अधीक्षक रंजन शुक्ला, सहायक डाक अधीक्षक संजीत कुमार भगत, नवीन कुमार, डाक निरीक्षक विक्रम कुमार, डाकपाल श्यामदेव झा, राजकुमार सिंह, प्रेम पासवान, अनिल कुमार, मनोरंजन कुमार एवं कंचन कुमारी समेत सैकड़ों की संख्या में डाक कर्मी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement