24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवती के साथ छेड़खानी अपहरण का हुआ प्रयास

मामला तीनगछिया काली मंदिर के समीप का कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया काली मंदिर के समीप बाइकसवार दो युवकों ने एक नाबालिग युवती का हथियार के बल पर अपहरण करने का प्रयास किया. जब युवती ने विरोध किया, तो युवक उसे पीटते हुए जबरन बाइक पर बिठाने लगे. युवती की चीख-पुकार सुन कर […]

मामला तीनगछिया काली मंदिर के समीप का

कटिहार : नगर थाना क्षेत्र के तीनगछिया काली मंदिर के समीप बाइकसवार दो युवकों ने एक नाबालिग युवती का हथियार के बल पर अपहरण करने का प्रयास किया. जब युवती ने विरोध किया, तो युवक उसे पीटते हुए जबरन बाइक पर बिठाने लगे. युवती की चीख-पुकार सुन कर आसपास के लोग जुटे, तो आरोपित मौके से फरार हो गये. घटना को लेकर बुधवार को युवती परिजनों के साथ नगर थाने पहुंची तथा उक्त आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी. वहीं उक्त आरोपित के विरुद्ध स्थानीय सौ से भी अधिक लोगों ने हस्ताक्षरित आवेदन भी आरोपित के विरुद्ध दिया है. इसमें आरोपित के पिता भी शामिल हैं, जो बेटे से परेशान हैं.
तीनगछिया नया टोला निवासी एक युवती कोचिंग से पढ़ा कर मंगलवार की शाम छह बजे घर लौट रही थी. उसी क्रम में सिकंदर साह पिता जीवछ लाल साह, डब्लु गुप्ता उर्फ सुमन गुप्ता पिता अशोक कुमार गुप्ता बाइक से उसके समीप पहुंचे तथा उससे बदसलूकी करते हुए उसे जबरन बाइक पर बिठाने लगे. युवती ने बताया कि उसने जब विरोध किया, तो उन्होंने हथियार निकाल लिया तथा छेड़खानी करते हुए उसे बाइक पर बिठाने लगे. उसकी चीख-पुकार सुन स्थानीय लोग दौड़े, तो आरोपित फरार हो गये. इस दौरान वह घायल हो गयी.
बेटे की हरकत से पिता भी शर्मसार
उधर, आरोपित सिंकदर के पिता जीवछ साह अपने ही पुत्र के विरुद्ध स्थानीय लोगों के सहयोग में खड़े दिखे. उन्हें यह कहने में आपत्ति भी नहीं थी कि वह अपने पुत्र की हरकत से तंग आ चुके हैं. पुत्र के इस रवैये के कारण पिता को भी भला बुरा सहना पड़ता है. उन्हें सिकंदर का अपराधियों व शराबियों के साथ उठना-बैठना बिल्कुल पसंद नहीं है. अपने पुत्र को खोने का भय उनमें हमेशा बना रहता है. मंगलवार की शाम हुई घटना को लेकर जीवछ ने स्थानीय लोगों के हस्ताक्षरित आवेदन पर अपना हस्ताक्षर करते हुए उसपर पुलिसिया शिकंजा कसने में भी अपनी सहमति दिखायी. इसके अलावा सौ से भी अधिक लोग इस घटना के गवाह बने हैं. नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें