ठंड शुरू. अब तक क्रय समिति की नहीं हुई बैठक, मिल चुके हैं पैसे
Advertisement
बैठक ने रोका गरीबों के हिस्से का कंबल
ठंड शुरू. अब तक क्रय समिति की नहीं हुई बैठक, मिल चुके हैं पैसे पिछले वर्ष भी कंबल वितरित होते-होते गर्मी शुरू हो गयी थी कटिहार : जिले में ठंड दस्तक दे चुका है. सक्षम लोग गर्म वस्त्र की खरीदारी को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में के बाजार में पहुंचने लगे हैं. गरम कपड़े […]
पिछले वर्ष भी कंबल वितरित होते-होते गर्मी शुरू हो गयी थी
कटिहार : जिले में ठंड दस्तक दे चुका है. सक्षम लोग गर्म वस्त्र की खरीदारी को लेकर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में के बाजार में पहुंचने लगे हैं. गरम कपड़े की दुकानों पर भीड़ भी देखने को मिल रही है. पर, सबसे खराब स्थिति आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की है. खासकर दिव्यांग, असहाय, भिक्षुक जैसे लोगों की स्थिति काफी दयनीय दिख रही है. शहर के फुटपाथों एवं रेलवे स्टेशनों सहित सार्वजनिक स्थलों पर किसी तरह गरीब व असहाय लोग ठंड के मौसम में रात गुजारने के लिए विवश हैं. राज्य सरकार ने ऐसे लोगों के लिए कंबल व अन्य वस्त्र की खरीदारी को लेकर राशि भी आवंटित कर दिया है.
यह अलग बात है कि जो राशि राज्य सरकार द्वारा आवंटित की गयी है. वह बहुत ही कम है. फिर भी कुछ अत्यंत जरूरतमंद लोगों को उस राशि से कंबल व अन्य गर्म वस्त्र दिया जा सकता है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, अब तक सक्षम प्राधिकारी द्वारा कंबल व अन्य वस्त्रों की खरीदारी को लेकर क्रय समिति की बैठक भी नहीं हुई है. पिछले वर्ष भी कंबल वितरण होते होते गर्मी आ गयी थी. इस बार ही ऐसी ही उम्मीद की जा रही है. अगर प्रशासनिक व्यवस्था ऐसी ही रही, तो लोगों को गर्मी में ही कंबल मिलेगा. उल्लेखनीय है कि कटिहार जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा गर्म वस्त्र व अन्य कपड़ों की खरीदारी के लिए 5.24 लाख की राशि आवंटित की गयी है. जिला पदाधिकारी के ज्ञापांक 371, 12 अक्तूबर द्वारा जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को सरकार से आवंटित राशि आबादी के आधार पर उपावंटित कर दी गयी है. पर, अब तक संबंधित अनुमंडल पदाधिकारियों द्वारा कंबल व अन्य वस्त्र की खरीदारी को लेकर पहल शुरू नहीं की गयी है. गौरतलब हो कि हर वर्ष राज्य सरकार द्वारा सामाजिक सुरक्षा के दृष्टिकोण से असहाय एवं अत्यंत जरूरतमंद लोगों के लिए कंबल व अन्य वस्त्र की व्यवस्था मुफ्त की जाती है.
जिले में दिव्यांगों की संख्या ही करीब 80 हजार से अधिक : राज्य सरकार भी जरूरतमंदों को कंबल व अन्य वस्त्र उपलब्ध कराने के नाम पर महज खानापूर्ति ही की जाती है. वर्ष 2011 के जनगणना के अनुसार कटिहार जिले की आबादी 3071029 है. जबकि वर्तमान में कटिहार जिला की आबादी 33 लाख से अधिक हो चुकी है. उसके अनुरूप कंबल व अन्य वस्त्र की खरीदारी के लिए 5.24 की राशि काफी कम है. जिले में दिव्यांगों की संख्या करीब 80 हजार से अधिक है. दिव्यांगता प्रमाणपत्रधारी दिव्यांगों की संख्या ही 28 हजार से अधिक है. इसी तरह एक लाख से अधिक सामाजिक सुरक्षा प्राप्त करने वाले पेंशनधारी हैं. साथ ही भिक्षुकों की संख्या भी काफी अधिक है. असहाय गरीब लोग भी काफी अधिक संख्या में है. इससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि सामाजिक सुरक्षा के नाम पर सरकार ठंड के मौसम में किस तरह खानापूर्ति व औपचारिकता निभाती है.
नगर निगम व नगर पंचायत को नहीं मिलती राशि : जिले में एक नगर निगम व दो नगर पंचायत हैं. नगर निगम कटिहार के अलावा नगर पंचायत बारसोई व मनिहारी में है. इनके पास ऐसी कोई राशि नहीं है, जिससे नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्र के वंचित समाज, गरीब, दिव्यांग, फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को कंबल व अन्य वस्त्र खरीद कर मुफ्त दे सकें. कटिहार शहर की आबादी तीन लाख से अधिक हो चुकी है. शहर में कटिहार रेलवे स्टेशन के अलावा बस स्टैंड सहित कई सार्वजनिक स्थल है. जहां गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोग तथा भिक्षुक ठंड में रात गुजारते है. पर नगर निगम के पास ऐसी कोई राशि नहीं है. जिससे ऐसे लोगों को कंबल व अन्य वस्त्र मुफ्त में दे सकें. राज्य सरकार द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग को जो राशि आवंटित की गयी है. उससे एसडीओ द्वारा नगर निगम व नगर पंचायत क्षेत्र के जरूरतमंदों को कंबल व अन्य वस्त्र देने का प्रावधान है.
कहते हैं नगर आयुक्त : नगर आयुक्त अजय कुमार ठाकुर ने बताया कि नगर निगम के पास कंबल खरीदारी को लेकर कोई राशि नहीं है. समाज कल्याण विभाग द्वारा ही अपने स्तर से जरूरतमंदों को मुफ्त कंबल वितरित किया जाता है. नगर निगम के पास न तो कोई राशि का आवंटन हुआ है और न ही अब तक इस तरह का कोई निर्णय लिया गया है.
डीएम ने चारों अनुमंडलों को भी जारी कर दिये रुपये
गरीब व जरूरतमंद लोगों को मुफ्त कंबल आदि देने को सरकार देती है राशि
जिले को 5.24 लाख आवंटित, आबादी के अनुपात में इतनी राशि पर्याप्त नहीं
असहाय, दिव्यांग, गरीब, भिक्षुक जैसे जरूरतमंदों को ठंड में कंबल व अन्य वस्त्र उपलब्ध कराने के लिए निदेशक सामाजिक सुरक्षा के द्वारा कटिहार जिले को 5.24 लाख रुपये आवंटित किया गया है. राशि आवंटन होने के बाद जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र ने जिले के तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को आबादी के अनुसार राशि आवंटित कर दिया है. डीएम द्वारा एसडीओ को राशि आवंटित करने संबंधी आदेश में कहा गया है कि 20 दिसंबर से पहले जरूरतमंदों के लिए धोती, साड़ी, सूती चादर, कंबल आदि की खरीदारी कर मुफ्त वितरण कर दिया जाये, लेकिन अब तक अनुमंडल प्रशासन के स्तर से न तो क्रय समिति की बैठक की गयी है और न ही इस दिशा में कोई पहल हुई है. हालांकि सदर एसडीओ कटिहार से बात करने पर कहा कि जल्द ही कंबल की खरीदारी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि हर वर्ष राज्य सरकार जरूरतमंदों के लिए कंबल व अन्य वस्त्र की खरीदारी को लेकर राशि आवंटित की जाती है. पर अब तक का अनुभव यही रहा है कि ठंड बीतने के बाद ही लोगों को प्रशासनिक स्तर से कंबल मिल पाता है.
कहते हैं सहायक निदेशक : जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अक्षय रंजन ने बताया कि निदेशक सामाजिक सुरक्षा द्वारा कटिहार जिले को 5.24 लाख की राशि आवंटित की गयी है. तीनों अनुमंडल पदाधिकारी को यह राशि भेज दी गयी है.
कहते हैं सदर एसडीओ : सदर एसडीओ नीरज कुमार ने बताया कि जरूरतमंदों को कंबल बांटने के लिए राशि मिली है. अभी क्रय समिति की बैठक नहीं हुई है. जल्द ही क्रय समिति की बैठक कर कंबल की खरीदारी की जायेगी. उसके बाद अत्यंत जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement