21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी की शिकायत पर शराबी पति गिरफ्तार

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला में पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति को उत्पाद पुलिस ने पकड़कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मैथिल टोला निवासी देवनती देवी को उसका पति श्यामदेव सहनी अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था. इससे तंग आकर देवनती मंगलवार को उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंची तथा उत्पाद […]

कटिहार : सहायक थाना क्षेत्र के मैथिल टोला में पत्नी की शिकायत पर आरोपी पति को उत्पाद पुलिस ने पकड़कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. मैथिल टोला निवासी देवनती देवी को उसका पति श्यामदेव सहनी अक्सर शराब पीकर मारपीट करता था. इससे तंग आकर देवनती मंगलवार को उत्पाद विभाग कार्यालय पहुंची तथा उत्पाद

अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा को से शराबी पति पर कार्रवाई करने की मांग की. उत्पाद अधीक्षक के निर्देश पर उत्पाद पुलिस ने आरोपित के घर छापेमारी कर श्यामदेव सहनी को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. जांच रिपोर्ट के आधार पर आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्याययिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया है. उत्पाद अधीक्षक बताया कि श्यामदेव को नशे की स्थिति में गिरफ्तार किया गया. उसे जेल भेज दिया गया है.

पांच शराब कारोबारी सहित आठ धराये : कटिहार. उत्पाद अवर निरीक्षक प्रकाश कुमार के नेतत्व में उत्पाद पुलिस ने प्राणपुर थाना पुलिस के साथ चमरपाड़ा, अठारह गोपालपुर एवं पथरवाड़ा मे छापेमारी कर पांच शराब विक्रेताओं सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. पथरवार से डेमना सोरेन व टुंगा हांसदा को पांच-पांच लीटर चुलाई शराब के साथ, चमरपाड़ा से टिठुन कुमार को एक लीटर, ललित ठाकुर व बबलू कुमार यादव को शराब पीने में, अठारह गोपालपुर से पक्कु बेसरा, हाजी किस्कू को पांच-पाच लीटर चुलाई शराब के साथ व अब्दुल कलाम को नशे में गिरफ्तार किया. उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें