18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक चुनौतियों का किया जायेगा समाधान : डीएम

प्रेस दिवस . मीडिया की चुनौतियां विषय पर सेमिनार डीएम बोले, हर महीने की 16 तारीख को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर होगा विमर्श कटिहार : विकास भवन के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया की चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी […]

प्रेस दिवस . मीडिया की चुनौतियां विषय पर सेमिनार

डीएम बोले, हर महीने की 16 तारीख को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर होगा विमर्श
कटिहार : विकास भवन के सभागार में गुरुवार को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर मीडिया की चुनौतियां विषय पर एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया. जिला पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस सेमिनार में स्थानीय विधायक तारकिशोर प्रसाद, कोढ़ा विधायक पूनम पासवान, मेयर विजय सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. सेमिनार के दौरान अवकाश प्राप्त पत्रकार सुकुमार सिंह झा एवं आरपी सिन्हा को शॉल एवं प्रशस्ति पत्र देकर जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया.
जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ब्रजेश कुमार विकल ने सेमिनार में विषय प्रवेश कराते हुए कहा कि मीडिया के समक्ष कई तरह की चुनौतियां है. कुछ उदाहरण देकर उन्होंने मीडिया की चुनौतियों को भी रेखांकित किया. सेमिनार में कई पत्रकारों ने कहा कि मौजूदा समय में पत्रकारिता संकट के दौर से गुजर रहा है. छोटे-छोटे मामले को लेकर भी इस तरह डराया जाता है,
जिससे पत्रकार सच लिखना छोड़ दें. पत्रकारों ने कई उदाहरण देते हुए बताया कि पिछले कुछ वर्षों से प्रेस की आजादी पर खतरा मंडराने लगा है. पत्रकारों को कई तरह से समाचारों को लेकर धमकियां भी मिलती हैं. असुरक्षा के बीच पत्रकार अपने दायित्वों का निवर्हन करते हैं. स्थानीय स्तर पर होने वाली चुनौतियों को भी पत्रकारों ने बताया.
विस में उठायेंगे पत्रकारों के मामले
विधायक तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि पत्रकारों के समक्ष आर्थिक चुनौतियां भी हैं. वह आने वाले विधानसभा सत्र में पत्रकारों के आर्थिक मामलों को भी उठायेंगे. कटिहार के पत्रकार संजीदगी के साथ सभी मामलों में सहयोग करते हैं और सच को भी सामने लाते हैं. विधायिका, कार्यपालिका को मिलकर पत्रकारों के संरक्षण को लेकर भी सोचना पड़ेगा. विधायक पूनम पासवान ने कहा कि मीडिया समाज का आईना है. जनसरोकार के मुद्दे को लेकर मीडिया काफी सक्रिय रहता है.
मीडिया के सामने कई चुनौतियां हैं, जिससे उन्हें हर दिन जूझना पड़ता है. मेयर विजय सिंह ने कहा कि मीडिया के सामने कई तरह की चुनौतियां हैं. उसके बावजूद चुनौतियों का सामना करते हुए मीडिया समाज के मुद्दों को सामने लाता है. नगर निगम प्रशासन एवं जिला प्रशासन को भी मीडिया से काफी फीडबैक मिलता है. इससे काम करने में सहूलियत होती है. सहायक समाहर्ता रवि प्रकाश ने कहा कि यह सही है कि मीडिया के सामने कई तरह के चैलेंज है. पर, उन चैलेंज का सामना करते हुए कई तरह की खोजी रिपोर्टिंग भी होती है. व्यावसायिक दायित्वों के अलावा मीडिया अपने दायित्वों का भी निवर्हन कर रहा है.
सेमिनार की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की आजादी का दिन है. स्थानीय स्तर पर मीडिया को जिला प्रशासन के स्तर से जो चुनौती मिलती है, उसके समाधान की दिशा में पहल होगी. हर महीने की 16 तारीख को मीडिया प्रतिनिधियों के साथ विभिन्न मुद्दों पर विमर्श किया जायेगा. मीडिया तमाम तरह की चुनौतियों के बीच जनमत एवं वातावरण निर्माण करने का एक बेहतरीन माध्यम बना है. कटिहार में भी जब से वह पदस्थापित हुए हैं, तब से यहां की मीडिया का भरपूर सहयोग उन्हें मिला है.
उन्होंने कहा कि कटिहार जिले में विस्थापन एक बड़ा मुद्दा है. उसके समाधान को लेकर वह पहल कर रहे हैं. इसमें भी कई तरह की चुनौतियां है. इसका समाधान किया जायेगा. कटिहार जिले को खुले में शौच से मुक्ति दिलाना है. विकास की गाथा को आगे बढ़ाना है. प्रेस क्लब भवन को शीघ्र ही चालू कर दिया जायेगा.
विभिन्न योजनाओं को लेकर कई अखबार अपनी पड़ताल सीरीज के रूप में प्रकाशित कर रहे हैं. इससे प्रशासन को काफी फीडबैक मिलता है. 19 नवंबर को इंदिरा गांधी जिला पुस्तकालय में पुस्तक मेला का आयोजन शुरू होगा. आपसी समन्वय बनाकर कटिहार जिला को आदर्श बनाने की पहल की जायेगी. सेमिनार में उप विकास आयुक्त अमित पांडेय, अपर समाहर्ता जफर रकीब सहित कई जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें