कदवा(कटिहार) : बीइओ अभय नाथ मिश्र को निगरानी विभाग पटना से आयी टीम ने मंगलवार की दोपहर सात हजार रुपये रिश्वत लेते प्रखंड संकुल संसाधन केंद्र से गिरफ्तार कर लिया. निगरानी की टीम बीइओ को अपने साथ लेकर पटना चली गयी. इस कार्रवाई की खबर बाहर आते ही प्रखंड के सभी सरकारी कार्यालयों में हड़कंप मच गया. मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे निगरानी की एक टीम बीआरसी कार्यालय पहुंची. टीम का नेतृत्व डीएसपी दीनानाथ पासवान कर रहे थे.
बलिया बेलौन के विद्यानंदपुर निवासी व प्राथमिक विद्यालय मीनापुर के शिक्षक अबरार अहमद ने निगरानी विभाग से शिकायत की थी कि बीइओ (प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी)अभयनाथ मिश्र विद्यालय में मध्याह्न भोजन में गड़बड़ी की बात कह कर सात हजार रुपये रिश्वत मांग रहे हैं. इस शिकायत पर निगरानी विभाग ने मामले की जांच करायी.
मामला सही पाये जाने पर निगरानी की टीम ने दिन के लगभग 12 बजे बीआरसी कदवा में छापेमारी की. टीम के कुछ सदस्य सीधे बीइओ के कार्यालय में प्रवेश किये और उन्हें रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया और बिना देर किये बीइओ को अपनी गाड़ी में बैठा कर कटिहार की ओर निकल गयी. इस दौरान बीआरसी के कई कर्मियों ने बीइओ को साथ ले जाये जाने पर आपत्ति जतायी, तो निगरानी की टीम ने उन्हें अपना परिचय दिया और बीइओ को अपने साथ ले गयी.