भागलपुर/कटिहारः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने शुक्रवार को भागलपुर राजद प्रत्याशी बूलो मंडल व कटिहार में राकांपा प्रत्याशी तारिक अनवर के समर्थन में आयोजित सभा में कहा कि रेलवे की तरह ही बिहार को भी चमकायेंगे.
यह चुनाव साधारण नहीं, विशेष चुनाव है. नरेन्द्र मोदी के पीछे अंतरराष्ट्रीय ताकतें हैं जो देश को तोड़ने की कोशिश कर रही है, लेकिन हम इस मंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे. हुमच- हुमच कर छाती तोड़ देंगे.