छठ पूजन सामग्री की कीमतों में वृद्धि के बावजूद खरीदारों की उमड़ी भीड़
Advertisement
आसमान छूती महंगाई पर आस्था भारी
छठ पूजन सामग्री की कीमतों में वृद्धि के बावजूद खरीदारों की उमड़ी भीड़ कटिहार : बाजार में छठ पूजा को लेकर बिकने वाले सामानों पर महंगाई की मार से छठ व्रतियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेड जानकारों के अनुसार इस बार लगभग सभी सामानों के मूल्य में बढ़ोतरी देखी जा […]
कटिहार : बाजार में छठ पूजा को लेकर बिकने वाले सामानों पर महंगाई की मार से छठ व्रतियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्रेड जानकारों के अनुसार इस बार लगभग सभी सामानों के मूल्य में बढ़ोतरी देखी जा रही है. पिछले साल के मुकाबले इस साल महंगाई से श्रद्धालु परेशान हैं. जीएसटी को लेकर भी कुछ सामानों की कीमतों में बढ़ोतरी की बातें सामने आयी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार न्यू मार्केट बाजार में व्रत को लेकर बेचा जाने वाला नारियल असम से मंगाया जाता है.
पिछले वर्ष वहां पर इसकी कीमत 10 से 12 थी. जबकि इस बार इसकी कीमत असम के बाजार में जीएसटी की वजह से 18 से 22 रही. वहीं स्थानीय न्यू मार्केट एवं शहर के बाजारों में इसकी कीमत 40 से 60 रुपये जोड़ा है. इसका असर अन्य फलों एवं सामानों पर खास तौर पर दिखा है. गन्ना की एक लाठी 30 की, अनार 140 से 150 प्रति किलो,
सेब एवं संतरा 60 से 100 प्रति किलो, सुतली साठ रुपये किलो, शकरकंद 50 से 60 प्रति किलो, गुड़ 60 रुपये प्रति किलो एवं सिंगापुरी केला 200 से 300 प्रति खांदी व चिनिया केला 500 से 700 प्रति खांदी बिकी. पूजा के लिए सूप 50 से 60 और और डाला 180 से लेकर 250 रुपये तक बेचा जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement