कटिहार : सूबे के खनन एवं भूतत्व मंत्री विनोद कुमार सिंह ने प्रभात खबर से बातचीत करते हुए कहा कि विभागीय स्तर पर बिहार के मंत्री है. विभागीय कार्य योजना के तहत बिहार भर में खनन एवं भूतत्व मामलों से जुड़े कार्य को किया जायेगा. कटिहार उनका गृह जिला है. ऐसे में इस जिले का समुचित विकास उनकी प्राथमिकता है.
कटिहार जिले के सभी सात विधानसभा क्षेत्र के प्रमुख समस्याओं को संकलित कर उसके समाधान की दिशा में पहल की जायेगी. उन्होंने कहा कि बाढ़ व कटाव से यह जिला हमेशा से प्रभावित रहा है. बाढ़ व कटाव का स्थाई समाधान को लेकर वह पहल करेंगे. साथ ही विकसित कटिहार बनाने के लिए भी कई तरह के कार्य योजना पर अमल किया जायेगा. उन्होंने कहा कि कटिहार शहर को जलजमाव एवं जाम से मुक्ति दिलाने के लिए ठोस पहल की जायेगी. साथ ही गोशाला एवं भगवान चौक छीटाबाड़ी के पास फ्लाइओवर ब्रिज का निर्माण कराना भी उनकी प्राथमिकता है.
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि कदवा एवं कोढ़ा प्रखंड में डिग्री कॉलेज की स्थापना, बारसोई में इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण, मनिहारी घाट का सौंदर्यीकरण, बाढ़ से बचाव को लेकर स्पर का निर्माण सहित विभिन्न कामों को लेकर वह पहल करने में जुटे है. केंद्र एवं राज्य सरकार के विभिन्न विभागों एवं मंत्रालय से समन्वय स्थापित कर इस दिशा में पहल की जायेगी. कटिहार को फिर से औद्योगिक नगरी के रुप में स्थापित करने के लिए भी वह पहल करेंगे. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार में उसे कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. ऐसे में विभागीय कार्यों के साथ-साथ गृह जिला कटिहार को विकसित कटिहार बनाने में वह कोई को कसर नहीं छोड़ेंगे. बसतौल से सोनाली होते हुए बारसोई तक टू लेन सड़क बनाने को लेकर भी वह पहल कर रहे हैं.