Advertisement
एसआरएम अस्पताल के प्रबंधक को पटना पुलिस ने किया अरेस्ट
कटिहार : शहर के डीएस कॉलेज रोड समीप स्थित एसआरएम निजी नर्सिंग होम के प्रबंधक रवि सिन्हा को कटिहार पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस ने सोमवार की रात प्रभात कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर उन्हें अपने साथ पटना ले गयी. पटना पुलिस के अनुसार, प्रबंधक रवि सिन्हा भागलपुर निवासी के विरुद्ध पटना के […]
कटिहार : शहर के डीएस कॉलेज रोड समीप स्थित एसआरएम निजी नर्सिंग होम के प्रबंधक रवि सिन्हा को कटिहार पुलिस के सहयोग से पटना पुलिस ने सोमवार की रात प्रभात कॉलोनी में छापेमारी कर गिरफ्तार कर उन्हें अपने साथ पटना ले गयी. पटना पुलिस के अनुसार, प्रबंधक रवि सिन्हा भागलपुर निवासी के विरुद्ध पटना के शास्त्री नगर थाने में अस्पताल में राशि गबन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. इसके आलोक में उन्हें गिरफ्तार किया गया है.
10 लाख रुपये गबन का है आरोप : पटना पुलिस के अनुसार, आरोपित रवि सिन्हा के विरुद्ध पटना स्थित ईश्वर दयाल अस्पताल के प्रबंध निदेशक माया प्रसाद ने पटना के शास्त्री नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराते हुए एसआरएम अस्पताल कटिहार के मैनेजर पर ईश्वर दयाल अस्पताल एवं एसआरएम अस्पताल में तकरीबन 10 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है.
कटिहार में संचालित हो रहे एसआरएम निजी नर्सिंग होम को बीते दिन पूर्व डीएम के आदेश पर बंद कर दिया गया था. अस्पताल में तालाबंदी की वजह अस्पताल प्रबंधक व उनके साझेदारों के बीच अनबन थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement