18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बस पलटी, 22 यात्री घायल

कटिहार : कटिहार-कोढ़ा मुख्य मार्ग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर के समीप फलका से आ रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गयी. इस घटना में 22 यात्री घायल हो गये. जिसमें करीब दस यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया […]

कटिहार : कटिहार-कोढ़ा मुख्य मार्ग के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के हाजीपुर के समीप फलका से आ रही यात्रियों से भरी बस अनियंत्रित होकर गढ्ढे में पलट गयी. इस घटना में 22 यात्री घायल हो गये. जिसमें करीब दस यात्री गंभीर रूप से घायल हैं. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही कोलाशी ओपी पुलिस व मुफस्सिल थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गयी है.
फलका से कटिहार आने वाली शम्स ट्रेवल्स अपने निर्धारित समय पर फलका से यात्रियों को लेकर गेड़ाबाड़ी तथा वहां से कटिहार के लिए खुली. कोढ़ा थाना क्षेत्र के कोलीशी पुल पार करने के पश्चात हाजीपुर गांव के समीप एक तीव्र मोड़ पर बस अनियंत्रित होकर दस फीट गढ्ढे में जा गिरी. बस में सवार महिला व पुरुष यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये. जिसे स्थानीय लोगों तथा बस में सवार यात्रियों के सहयोग से इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घटना की जानकारी पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और मामले की जांच की.
गर्भवती महिला सहित 10 मरीजों की स्थिति गंभीर
बस में सवार बीस से अधिक यात्रियों को चोंटे लगी. जिसमें दस यात्रियों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही थी. जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. घायलों में सेमापूर की एक गर्भवती महिला अफसाना खातून, नगर थाना क्षेत्र के रामपाड़ा निवासी एक ही परिवार के पांच यात्री भी उस बस में सवार थे जिसमें मो नसीम, हलीमा खातून, हाजरा खातुन, तबस्सुम खातुन, जुलेखा खातुन, मो अजीज, फलका थाना क्षेत्र की बड़की बाड़ी निवासी पिंकी देवी, कोढ़ा की बसगढ़ा निवासी सविता देवी, डुम्मर चौक निवासी नीरज कुमार को घायला अवस्था में सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. जिसमें अफसाना सहित अन्य यात्रियों की स्थिति गंभीर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें