Advertisement
सामाजिक न्याय के मसीहा थे बीपी मंडल: तारिक अनवर
टाउन हॉल में समाजवादी चिंतक एवं मंडल कमीशन के अध्यक्ष रहे बीपी मंडल की जयंती मनायी गयी. कटिहार : स्थानीय टाउन हॉल में समाजवादी चिंतक एवं मंडल कमीशन के अध्यक्ष रहे बीपी मंडल की जयंती समारोह रविवार को आयोजित की गयी. समारोह का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने किया. जबकि […]
टाउन हॉल में समाजवादी चिंतक एवं मंडल कमीशन के अध्यक्ष रहे बीपी मंडल की जयंती मनायी गयी.
कटिहार : स्थानीय टाउन हॉल में समाजवादी चिंतक एवं मंडल कमीशन के अध्यक्ष रहे बीपी मंडल की जयंती समारोह रविवार को आयोजित की गयी. समारोह का उद्घाटन पूर्व केंद्रीय मंत्री व स्थानीय सांसद तारिक अनवर ने किया. जबकि मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव उपस्थित थे.
राज्यसभा सदस्य अली अनवर ने स्मारिका का विमोचन भी किया. इस अवसर पर देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार एवं राज्यसभा चैनल के पूर्व कार्यकारी संपादक उर्मिलेश सहित कई वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट किये. श्री कृष्ण आस्था मंच एवं एनएफ रेलवे ओबीसी इम्प्लाइज यूनियन के तत्वावधान में आयोजित इस बीपी मंडल जयंती समारोह की अध्यक्षता रेलवे के पूर्व राजभाषा अधिकारी लक्ष्मी प्रसाद यादव ने किया. समारोह को संबोधित करते हुए उद्घाटनकर्ता व सांसद तारिक अनवर ने कहा कि बीपी मंडल समाजवादी नेता थे. उनकी अध्यक्षता में मंडल कमीशन बना.
मंडल कमीशन के अनुशंसा पर ही पिछड़ा वर्ग को नौकरियों में आरक्षण दी गयी. सामाजिक बदलाव में बीपी मंडल की भूमिका को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि बीपी मंडल में सामाजिक न्याय के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेंद्र प्रसाद यादव ने बीपी मंडल के समाजवादी विचारधारा का उल्लेख करते हुए कहा कि वह समाज के आखिरी पायदान पर रहने वाले व्यक्ति के बारे में सोचते थे.
जब उन्हें मंडल कमीशन का अध्यक्ष बनाया गया तो उसके बाद जब मंडल कमीशन की रिपोर्ट आयी. तब देश का एक तबका आंदोलन पर उतारू हो गये थे. श्री यादव ने कई प्रसंगों का जिक्र करते हुए बीपी मंडल को सामाजिक समाजवादी चिंतक भी बताया. राज्यसभा सांसद अली अनवर ने बीपी मंडल के योगदान की चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक न्याय के क्षेत्र में दिवंगत मंडल के द्वारा किये गये कार्यों को भुलाया नहीं जा सकता है. उन्हें मंडल कमीशन में कई महत्वपूर्ण अनुशंसा की है. जिसे लागू करके व्यापक बदलाव लाया जा सकता है.
जयंती समारोह को विधायक नीरज यादव, बलरामपुर विधायक महबूब आलम, पूर्व मंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, पूर्व सांसद नरेश यादव, महेंद्र नारायण यादव, पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, नगर निगम के मेयर विजय सिंह, शिक्षाविद एवं बीएन मंडल यूनिवर्सिटी के प्रो शिवमुनि यादव, जवाहरलाल नेहरु विश्वविद्यालय के सुबोध नारायण मालाकार, चंडीगढ के पत्रकार राजीव रंजन राय, दिल्ली के पत्रकार राजेश राज, वीणा यादव सहित कई वक्ताओं ने संबोधित करते हुए बीपी मंडल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला तथा सामाजिक न्याय का स्तंभ बताया. मौके पर सुमित यादव, नवनीत यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.
बिहारवासियों को पीएम ने किया निराश : तारिक
राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह सांसद तारिक अनवर ने रविवार को राष्ट्रवादी भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार वासियों को निराश किया है.
पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शिरकत करने आये पीएम काफी उम्मीदें थी. पटना विश्वविद्यालय को केंद्रीय विश्वविद्यालय का दर्जा देने की मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार की मांग पर पीएम ने कुछ नहीं बोले.
श्री अनवर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2022 तक पटना विश्वविद्यालय समेत देश के 20 विश्वविद्यालयों को अंतर्राष्ट्रीय विश्व विद्यालय बनाने की एक बेमतलब का आश्वासन देकर बिहारवासियों को झांसा देने का काम किया है. सांसद श्री अनवर ने पत्रकारों को बताया कि सीमांचल क्षेत्र में आयी बाढ़ की विभीषिका को देखने प्रधानमंत्री आये थे.
उस समय सिर्फ 500 करोड़ की सहायता राशि देने की घोषणा की थी. पटना विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह में शिरकत करने के मौके पर प्रदेश में बाढ़ की विभीषिका झेल चुके 19 जिलों के करोड़ों लोगों की पीड़ा पर भी वह चुप रहे. समारोह के अवसर पर राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी प्रधानमंत्री से कुछ विशेष मांग तक नहीं कर सके. श्री अनवर ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार में संवेदनशीलता की काफी कमी है.
इस मौके पर एनसीपी के जिलाध्यक्ष दिलीप विश्वास, पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री डॉ राम प्रकाश महतो, पूर्व विधायक सत्यनारायण प्रसाद, प्रो पीएन केसरी, सुकुमार सिंह झा, संजय सिंह, फिरोज अहमद कुरेशी, जिला प्रवक्ता पंकज तमाखुवाला, पुतुल सिंह, राजीव चाकी, राम प्रसाद सिंह, मो एजाज आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement