एक दर्जन से भी अधिक धारदार हथियार, तलवार, भुजाली आदि भी पुलिस ने जब्त किया
Advertisement
दो कट्टा व कारतूस के साथ दो धराये कार्रवाई . शहर में कई जगहों पर छापेमारी
एक दर्जन से भी अधिक धारदार हथियार, तलवार, भुजाली आदि भी पुलिस ने जब्त किया कटिहार : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर सोमवार की देर रात नगर थाना पुलिस व आइटीबीपी के जवानों ने शहरी क्षेत्रों में संयुक्त रूप से एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर छापेमारी कर दो लोगों को […]
कटिहार : एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर सोमवार की देर रात नगर थाना पुलिस व आइटीबीपी के जवानों ने शहरी क्षेत्रों में संयुक्त रूप से एक दर्जन से भी अधिक स्थानों पर छापेमारी कर दो लोगों को गिरफ्तार किया. इनके पास से दो कट्टा व आठ कारतूस बरामद किया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. दो अक्तूबर को कटिहार शहरी क्षेत्र में एक धार्मिक स्थल पर पथराव के बाद शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी थी.
इसे देखते हुए पटना मुख्यालय के निर्देश पर आइटीबीपी तथा एसएसबी की दो- दो कंपनियां शहर में तैनात की गयी हैं. धीरे- धीरे स्थिति नियंत्रण में आयी और शहर शांत हुआ. सोमवार की रात एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर आइटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेट बीके भारती के साथ आइटीबीपी के जवान, कटिहार एसडीपीओ लाल बाबू यादव के नेतृत्व में नगर थाना पुलिस ने शहरी क्षेत्र के डीएस कॉलेज खनकाह, मिरचाईबाड़ी, नया टोला, हरिगंज, सहित अन्य संदिग्ध स्थलों पर छापेमारी की.
इस क्रम में पुलिस ने दो आरोपितों मो सज्जाद पिता मो जमाल डीएस कॉलेज खनकाह समीप निवासी को एक कट्टा तथा दो कारतूस एवं मो वसीम पिता अकरम हरिगंज निवासी को एक कट्टा व छह कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. इसके अलावा छापेमारी में एक दर्जन से भी अधिक धारदार हथियार, तलवार, भुजाली सहित अन्य को जब्त किया गया. आइटीबीपी के असिस्टेंट कमांडेेंट बीके भारती व नगर थानाध्यक्ष निर्मल कुमार यादवेंदू ने बताया कि शहर में लॉ एंड आर्डर स्थापित रखने को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. छापेमारी अभियान में इंस्पेक्टर मो महफूज आलम, असलम शेख अंसारी सहित अन्य जवान शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement