18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

423 स्थानों पर 2000 जवान रहेंगे तैनात

हुड़दंगी व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर पुलिस अधिकारियों को दी गयी सख्त हिदायत हर हाल में डॉ एंड आॅर्डर रहे कायम साइबर सेल सोशल मीडिया पर रखेगी नजर दोषी पर विधि सम्मत की जायेगी कार्रवाई कटिहार : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने को जिला प्रशासन अडिग […]

हुड़दंगी व असामाजिक तत्वों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर

पुलिस अधिकारियों को दी गयी सख्त हिदायत हर हाल में डॉ एंड आॅर्डर रहे कायम
साइबर सेल सोशल मीडिया पर रखेगी नजर
दोषी पर विधि सम्मत की जायेगी कार्रवाई
कटिहार : जिले में शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने को जिला प्रशासन अडिग है. दुर्गापूजा व मुहर्रम की नवमी व दशमी एक दिन के अंतराल पर होने को लेकर जिले में पुलिस पदाधिकारियों को चौकस रहने का निर्देश दिया गया है. यह कहा जा सकता है कि पूरे जिले की पुलिस प्रशासन हाई एलर्ट में है. जिले में हिंदू व मुस्लिम धर्मावलंबियों का त्योहार संपन्न कराने को लेकर थाना स्तर एवं जिले के सभागार में कई बार शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी.
जिला प्रशासन ने स्थानीय जनप्रतिनिधि पूजा कमेटी के सदस्य एवं अखाड़ा कमेटी के सदस्यों से शांति वह सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराने की अपील कर चुकी है. यहां तक कि जिला प्रशासन ने मूर्ति विसर्जन की तिथि व रूट चार्ट को पहले ही एक फॉर्मेट के तहत संबंधित थाना में जमा करवा लिया है.
दुर्गापूजा वह मुहर्रम को लेकर जिला प्रशासन की तैयारी मानो पूरी कर ली है. डीएम मिथिलेश मिश्रा व एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन के निर्देश पर जिले में कुल 423 स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र बल व लाठी पार्टी को तैनात किया गया है. जिले के सभी पूजा पंडाल, दुर्गा मंदिर, अखाड़ों में भारी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती की गयी है. तकरीबन 2000 से भी अधिक पुलिस बल पूजा पंडाल, मुख्य चौक-चौराहों, दुर्गा मंदिर एवं अखाड़ों के समीप पर मुस्तैदी से ड्यूटी करेंगे.
एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने पुलिस पदाधिकारी को सख्त हिदायत दिया है कि जिले में हर हाल में ला एंड आर्डर स्थापित करनी चाहिए. भीड़ में शामिल हुड़दंगियों अराजक तत्व की पहचान कर पुलिस अविलंब आरोपी को गिरफ्तार करें. एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने साइबर सेल को भी सख्त निर्देश दिया है. साइबर सेल सोशल मीडिया पर नजर रखेंगे. सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक पोस्ट या उसमें कॉमेंट करने वालों के विरुद्ध विधि संवत कार्रवाई करते हुए उसके विरोध प्राथमिकी दर्ज कर अविलंब उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करें.
भीड़ भाड़ वाले इलाके में सादे लिबास में तैनात रहेगी पुलिस
एसपी डॉ सिद्धार्थ मोहन जैन ने जिले के सभी पुलिस पदाधिकारी को भीड़भाड़ वाले इलाके में हुड़दंगियों पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है. पूजा पंडालों सहित मंदिर परिसर व अखाड़ों में सफेदपोश में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल तैनात रहेंगे, ताकि असामाजिक तत्व अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो सके. एसपी डॉ जैन ने भीड़ भाड़ वाले इलाके में महिलाओं श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें