17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीलर पर दर्ज हुआ मामला

बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी मनिहारी : बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के अमीराबाद सीज टोला के जन वितरण प्रणाली विक्रेता डीलर गणेश प्रसाद मंडल पर अनाज कालाबजारी करने का मामला दर्ज कराया है. आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया है कि अमीराबाद के ग्रामीणों ने सूचना […]

बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

मनिहारी : बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के अमीराबाद सीज टोला के जन वितरण प्रणाली विक्रेता डीलर गणेश प्रसाद मंडल पर अनाज कालाबजारी करने का मामला दर्ज कराया है. आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया है कि अमीराबाद के ग्रामीणों ने सूचना दी कि 45 बोरा गेहूं नाव पर लादने की मंशा से जलकोला धार रेलवे पुल 196 के समीप रखा गया है. सभी बोरा हाथ से सिला हुआ है, जो जन वितरण प्रणाली विक्रेता गणेश मंडल का है.
सूचना पर 14 सितंबर को थाना के सआनि अशोक साह के गये, तो उक्त स्थल पर पूर्व से चौकीदार की निगरानी में 45 बोरा गेहूं सिलाई किया हुआ बरामद किया. गेहूं भरा जूट बोरी तथा सिलाई से यह प्रतीत होता है कि जन वितरण प्रणाली के अंतर्गत वितरित होने वाला अनुदानित दर वाला सरकारी गेहूं है. जब्ती स्थल पर मौजूद स्थानीय ग्रामीण अवधेश कुमार मंडल, मो सिराफुल के ब्यान तथा उपर्युक्त तथ्यों से स्पष्ट होता है कि यह गेहूं जन वितरण प्रणाली विक्रेता गणेश प्रसाद मंडल की ओर से कालाबजारी के लिए रखा गया था. जब्ती स्थल पर 45 बोरी गेहूं कुल 30 क्विंटल 25 किलो सअनि अशोक साह और गवाहों की उपस्थिति में जब्त किया गया है. बीडीओ सह प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी श्रीराम पासवान ने बताया कि जन वितरण प्रणाली विक्रेता गणेश प्रसाद मंडल की भंडारण तथा वितरण पंजी जांच से यह प्रतीत होता है कि गणेश प्रसाद मंडल अनुदानित दर का गेहूं आनाज कालाबजारी कर रहा था. उन्होंने बताया कि इस उद्देश्य के आरोप में आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 7 के तहत गणेश प्रसाद मंडल पर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. मनिहारी थाना अध्यक्ष चंद्र प्रकाश ने बताया कि प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्री राम पासवान के लिखित शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही हैं. वहीं इस संबंध में जन वितरण प्रणाली विक्रेता गणेश प्रसाद मंडल का कहना है कि यह गेहूं मेरे खेत का था. जिसे मैंने व्यापारी को बेचा था. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने मेरे खेत का गेहू पकड़ कर प्रशासन को सूचना दी है. उन्हें फंसाया गया है.
डीलर पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी
मनिहारी के दक्षिणी कांटाकोश पंचायत के अमीराबाद निवासी अवधेश कुमार मंडल ने जन वितरण प्रणाली डीलर गणेश प्रसाद मंडल पर मारपीट का मामला दर्ज कराया है. अमीराबाद निवासी अवधेश कुमार मंडल ने थानाध्यक्ष को दिये आवेदन में बताया है कि 13 सितंबर को शाम चार बजे डीलर गणेश प्रसाद मंडल का जमींदारी बांध पर गेहूं वर अरवा चावल रखा था. ग्रामीणों ने सूचना दी. हम वहां गये वीडियो बनाने लगे. नाव पर अनाज लेबर से लोड कराने लगा. इसकी सूचना मैंने मुखिया को दी. गणेश प्रसाद ने लकड़ी से गर्दन पर प्रहार कर दिया और मैं जलकोला धार के नीचे गिर गया. पुनः डीलर गणेश प्रसाद मंडल के साथ-साथ मिथेश उर्फ दीपक मंडल, रतन मंडल, सनोज मंडल, उपेन्द्र मंडल ने लाठी डंडा से लैस होकर उस पर हमला कर दिये. ग्रामीणों ने मुझे बचाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें