23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साढ़े 85 लाख रुपये का हुआ समझौता

कटिहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में वादों का निष्पादन किया गया. लगभग साढ़े 85 लाख रुपये की राशि का समझौता किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत करते […]

कटिहार : व्यवहार न्यायालय परिसर में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें बड़ी संख्या में वादों का निष्पादन किया गया. लगभग साढ़े 85 लाख रुपये की राशि का समझौता किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश चंद्रशेखर झा ने राष्ट्रीय लोक अदालत की शुरुआत करते हुए कहा कि लोक अदालत पक्षकारों के बीच समझौता एवं सुलह के आधार पर वाद को अथवा मामले को खत्म करने का एक अच्छा माध्यम है.

लोगों को लोक अदालत का लाभ निश्चित रूप से लेना चाहिए. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पूर्णकालिक सचिव सह सीनियर डिवीजन के न्यायिक पदाधिकारी कुमार ऋषिकेश ने बताया कि यह राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत बिहार विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश पर आयोजित किया गया है. राष्ट्रीय लोक अदालत को लेकर 11 बेंचों का गठन किया गया था. एक बेंच अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय बारसोई के लिए बनाया गया था. शनिवार को हुए राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों के अड़ियल रवैये पर नाराजगी व्यक्त की गयी. बैंकों के सख्त रुख अपनाने से कई पक्षकार बिना समझौते के ही वापस लौट गये.

शनिवार को राष्ट्रीय मेगा लोक अदालत में प्री लिटिगेशन के 193 मामलों का निष्पादन किया गया. समनीय प्रवृत्ति के 95 मामलों का निष्पादन किया गया. लोक अदालत में गठित बच्चों के पीठासीन पदाधिकारी के रूप में प्रधान न्यायाधीश परिवार न्यायालय अनिल कुमार झा, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम हरीश चंद्र श्रीवास्तव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सारंगधर उपाध्याय, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अनिल कुमार, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उमेश कुमार शर्मा, सुनील कुमार शहीद नायक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी धर्मेंद्र सिंह तथा जय श्री कुमारी नियुक्त किये गये थे अधिवक्ता सदस्य के रूप में साधना कुमारी, कुमारी सोनी, पिंकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, स्वाति, साकेत, सत्येंद्र सिंह, कुमारी सोनी, विनोद कुमार पोद्दार बनाये गये थे. मौके पर जिले के विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों तथा बीमा कंपनी के प्रतिनिधि एवं कर्मचारी उपस्थिति थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें